8 सूत्रीय मांगो को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका का हड़ताली आगाज़ शुरू,पूरे छत्तीसगढ़ के केंद्र में लटके ताले
0 पंडाल में मनाया जन्मदिन
कवर्धा । सरकार के खिलाफ कार्यकर्ता सहायिकाएं पुनः आंदोलन की राह पर चल पड़ी हैं चूंकि मार्च में छत्तीसगढ़ सरकार अपना बजट पेश करने वाली है इसलिए सरकार से अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए अपनी आवाज़ बुलंद कर रही हैं। इस आंदोलन की शुरुआत के साथ पूरे प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में ताले लग गए हैं। छत्तीसगढ़ शासन से यही कहना है कि आप सत्ता में आने से पहले अपने चुनावी घोषणापत्र में कहा था कि हमारी सरकार बनते ही हम आपको कलेक्टर दर पे राशि का भुगतान करेंगे। उनके कार्यकाल का अंतिम वर्ष है, परन्तु अभी तक उन्होंने हमारी सुध नहीं ली है। इस कड़ी में हमारी माँगे है कि हमें नियमित करे, न्यूनतम वेतन लागू करें, मिनी केंद्र को मुख्य आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जाए, योग्य कार्यकर्ता सहायिकाओं को प्री प्राइमरी शिक्षिका में उन्नयन कर
प्रशिक्षण देकर शिक्षिका के रूप में पदस्थ किया जाए, मोबाइल में काम करने के लिए इंटरनेट खर्च और मोबाइल उपलब्ध कराए। ये हड़ताल हमारे प्रदर्शन का दूसरा चरण है और हम 24 फरवरी 2023 को विधानसभा का घेराव भी करने वाले हैं। 8 सूत्रीय मांगों को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं ने अपना मोर्चा खोला है और हम यही कहना चाहते हैं कि वित्तीय बजट में हमारी माँगो को प्रमुखता से शामिल कर इससे पहले हमारे अनिश्चित कालीन हड़ताल का प्रथम चरण 14 दिसंबर 2022 से 20 दिसंबर तक किया गया था और हम महिला बाल विकास मंत्री से मिले और उनके आश्वासन के बाद
हड़ताल स्थगित की गई थी परंतु अभी तक उनकी तरफ से कोई सकारात्मक निर्णय नही लिया गया है और ना ही बात की गई है। सरकार के इस अनदेखी रवैया से परेशान होकर हम बहने परेशानियों का सामना करते हुए 6500 रुपये के अल्प मानदेय में अपना घर बहुत मुश्किल से चला रही हैं। सरकार को हमारी माँगो पर सहमति देना चाहिए। कार्यक्रम में कबीरधाम जिला के 9 परियोजना के समस्त कार्यकर्ता सहायिकाएं अपनी उपस्थिति धरना स्थल पर दर्ज की हैं। इसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष सोनिया मेरावी , सोनम बंजारे, पार्वती यादव सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित रही ।
पंडाल में मनाया जन्मदिन
कुकदूर परियोजना के हड़ताली कार्यकर्ता सहायिकाओ ने अपने प्रदेश उपाध्यक्ष सोनिया मेरावी का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया है । सभी हड़ताली कार्यकर्ता एवं सहायिका ने स्वयं पैसा इकठ्ठा करके पूरी खर्च किया ।
0 Comments