अंतरराष्ट्रीय एकता सद्भावना युवा शिविर 2023 रायपुर में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के साथ महेश चन्द्रवंशी हुए शामिल

 अंतरराष्ट्रीय एकता सद्भावना युवा शिविर 2023 रायपुर में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के साथ महेश चन्द्रवंशी हुए शामिल 

:::::::::::::::::::::::::::::::::--------------:::::::::::::::::::::
रायपुर(छत्तीसगढ़):-आज रायपुर के फुंडहर स्थित वर्किंग वोमेन्स हॉस्टल पहुंचकर  सुप्रसिद्ध गांधीवादी विचारक डॉ एस.एन. सुब्बाराव की जयंती के अवसर पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय एकता सद्भावना युवा शिविर-2023  (इंटरनेशनल पीस एंड हार्मनी यूथ कैंप) में *मुख्यमंत्री माननीय भुपेश बघेल जी के साथ छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य माननीय महेश चंद्रवंशी जी शामिल हुआ*। ज्ञात हो कि इस शिविर में सम्पूर्ण भारत से 27 राज्य एवं नेपाल तथा इंडोनेशिया से युवा ने भाग लिया । सभी राज्यों से आये युवाओ ने मुख्यमंत्री जी के साथ सभी अतिथियों का अपने राजकीय भाषा एवं पोशाकों से भव्य स्वागत किया तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा मुख्यमंत्री ने अपनी संबोधन में सुब्बाराव जी के कार्यों को याद कर छत्तीसगढ़ में ग़ांधी जी के सुराजी ग्राम योजनाओं की विस्तृत जानकारी युवाओं के बीच रखा ।

Post a Comment

0 Comments