NEWS:-ग्रामीण चौपाल में सैकड़ो लोगो ने जोगी कांग्रेस का दामन थामा
शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो पीएगा वो दहाड़ेगा, आप सभी अपने बच्चो को बेहतर से बेहतर शिक्षा दे फिर किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नही पड़ेगी - सुनील केशरवानी
जोगी कांग्रेस खत्म नही हुई है, जोगी कांग्रेस से बीजेपी कांग्रेस भयभीत है दोनों पार्टियों के छत्तीसगढ़ के शीर्ष नेतृत्त्वकर्ता में अमित जोगी जैसा प्रतिभा नही है हर विषय पर बेबाकी से दमदारी से बात रखते है ,निडर होकर सड़क से लेकर सदन तक जनता की लड़ाई लड़ते है - सुनील केशरवानी
जनता बीजेपी और कांग्रेस की कार्यकाल को देख रही है ,परख रही है झूठ फरेब की है सरकार आने वाले दिनों में जोगी कांग्रेस को ही देगी मौका - सुनील केशरवानी
बोड़ला :- कवर्धा विधानसभा के बोड़ला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम राम्हेपुर ,हरिनछपरा ,चन्डालपुर ,बरबसपुर ,प्रभाटोला के ग्रामीणों ने राम्हेपुर में ग्रामीण चौपाल लगाकर जोगी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें यहां के ग्रामीणों ने जोगी कांग्रेस का दामन ठामा । जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि सभी नए कार्यकर्ताओ का पार्टी में हार्दिक अभिनन्दन स्वागत है, आप सभी के जुड़ने से पार्टी मजबूत हुई है । आज इस क्षेत्र में भोरमदेव शक्कर कारखाना में स्थानीय लोगो को रोजगार में नही रखा जा रहा है जिन्हें भी रोजगार में रखा गया है उन्हें मजदुर के रूप में ही उपयोग कर रहे है ।अब वक्त आ गया है अपने अधिकार के लिए लड़ने का और वो ही अपने अधिकार के लिए लड़ पाएगा जो बेहतर से बेहतर शिक्षा ग्रहण कर पाएगा । शिक्षा वो शेरनी की दूध है जो जितना पीएगा वो उतना दहाड़ेंगा उसके बाद लोगो को अपने अधिकार के लिए भीख मांगने की जरूरत नही पड़ेगी ।
जिलाध्यक्ष केशरवानी ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी के लोग हंसी उड़ाते है कि स्वर्गीय अजित जोगी जी के जाने के बाद पार्टी खत्म हो गयी है आप उनके इस अफवाह पे मत जाइए क्योंकि ये दोनों पार्टीया जोगी कांग्रेस से भयभीत है । मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी दोनों के शीर्ष नेता हमारे पार्टी के नेता अमित जोगी जैसा प्रतिभा नही है जो हर विषय पर दमदारी से बात रखते है , सड़क से लेकर सदन तक निडर होकर जनता के लिए लड़ते है । जिलाध्यक्ष केशरवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता दोनों पार्टियों के काम को देख रही है परख रही है दोनों पार्टी झूठ और फरेब की है आने वाले दिनों में जनता जरूर इन्हें बेनकाब कर जोगी कांग्रेस को मौका देगी । इस बीच जोगी कांग्रेस के नेता दलीचंद ,गणेश पात्रे ,जगदीश बंजारे ,रफीक ,रंजीत वर्मा ने भी सम्बोधित करते हुए पार्टी के नए कार्यकर्ताओ को गमछा पहनाकर स्वागत किया । इस बीच रामकिंकर ,राकेश ,प्रमोद परिहार ,राजेश परिहार , नैनदास,आरुष ,आकाश,विनोद,सतीश ,कमलेश,परमेश्वर ,हेमंत ,गुलाब ,नारयण ,रतन के साथ अन्य लोगो ने जोगी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया ।
0 Comments