NEWS:-माँ जल देवी की पावन भूमि घुटरकुंण्डी में आगार महोत्सव समारोह में शामिल हुए महेश चंद्रवंशी
पंडरिया(घुटर कुण्डी):- पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घुटर कुंडी में आसपास ले ग्रामीणों द्वारा ग्राम आराध्य देवी माँ जल देवी के प्रांगण में आगार समारोह का आयोजन किया गया जिंसमे आसपास की सभी गांवों के ग्रामीणों का खास उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में ग्राम की वरिष्ठ पदाधिकारी एवं ग्रामीणों की आमंत्रण पर छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य माननीय महेश चन्द्रवँशी जी के साथ माननीय राधेलाल भास्कर जी(पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस),माननीय दिनेश कोसरिया जी(अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण सदस्य)अतिथि के रूप में शामिल रहे । सभी अतिथियों के आगमन पर ग्राम के लोगो ने आत्मीत्यता स्वागत किया । तत्पश्चात माँ जल देवी की मूर्ति पर पूजा अर्चना कर ग्राम के लोगो को संबोधन कर सभी को धन्यवाद एवं साधुवाद किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहा जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत किया गया ।
0 Comments