NEWS:-पचास से अधिक किसानों ने सड़क निर्माण के लिये किया भूमि त्याग, मंत्री अकबर को दिया सड़क बनाने दिया आवेदन... विजय वैष्णव

NEWS:-पचास से अधिक किसानों ने सड़क निर्माण के लिये किया भूमि त्याग, मंत्री अकबर को दिया सड़क बनाने दिया आवेदन... विजय वैष्णव

कवर्धा- जिला कबीरधाम विकास खंड बोड़ला के किसानों ने दो स्थानों में पहला - नेशनल हाइवे नं. तीस के पोड़ी से बोड़ला बायपास मार्ग के पोड़ीटोला की ओर जाने वाले मार्ग के सम्मुख से ग्राम मिनमिनियां मैदान के बोड़ला कोडार मार्ग तक पक्का सड़क निर्माण एवं दूसरा -  ग्राम प्रभाटोला के पुल से रहंगी बांध के बंधान के नीचे दैहान से होकर रहंगी बस्ती तक पक्का सड़क निर्माण के लिए किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय वैष्णव के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में सौ रू. के स्टाम्प पेपर में सहमति पत्र एवं प्रारूप ‘क’ नियम-1 के अधीन अधिकार के तहत अनुसूची के स्तम्भ (4) एवं 5 में उल्लेखित अधिकारों, धारणों, भारों अथवा साम्यों के अधीन शासन एवं जनहित में भूमि त्यजन करने की क्षेत्र के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अकबर भाई से पोड़ी व  तहसीलदार बोड़ला के समक्ष ग्राम रहंगी से भगवंता टंडन, मौनीराम टंडन, शिवप्रसाद उर्फ नंदकू टंडन, मोतीराम टंडन, बीरबल टंडन, कौशल किशोर टंडन, धनंजय टंडन, कार्तिक कोसले, रामावतार बंजारे, दुकलहा टंडन, हीरामती टंडन, लखन टंडन, सीताराम टंडन, राजेश टंडन, नेमीचंद टंडन, दिलीप टंडन, ईतवारी टंडन, सुखदेव टंडन, रिंकेश टंडन, भगवती टंडन जगन टंडन, ग्राम मारियाटोला से सुशील डहरिया, मनोहर/सौपत यादव, संतोष वर्मा, बीसनाथ कश्यप, बिसरू कश्यप, गणेश कश्यप, कपिल कश्यप, ग्राम मोतिमपुर से मनोहर यादव, पतिराम यादव, राजू यादव, अंजोरी यादव, ग्राम हरिनछपरा से फागू वारते, सहोदरी बाई वारते, तुलसीदास वारते, ग्राम उसलापुर से मैनाबाई वर्मा, द्वारका वर्मा ग्राम नाऊडीह से अमित वर्मा, कैलाश नगर कवर्धा से संगीता वर्मा, किरण वर्मा, पोड़ी से फुलबाई मानिकपुरी  इत्यादि ने प्रस्तुत किया है। 
 
*● पुरे क्षेत्र के लिए विकाश की अपार संभावना है -* कि नेशनल हाइवे मार्ग क्रमांक तीस के पोड़ीटोला से बोड़ला बायपास मार्ग के पोड़ीटोला की ओर जाने वाले मार्ग के सम्मुख से ग्राम मिनमिनियां मैदान के बोड़ला कोडार मार्ग तक पक्का सड़क निर्माण से मिनिमिनियां मैंदान, मोतिमपुर, रघ्घूपारा, तिलईभाठ, बिसनपुरा, भालूचुंवा, लाटा, खिरसाली, बद्दो, कोडार, रेंगाखार, राजानवांगांव, दियाबार, छपरी, चैरा, चिखली, हरमो, कटगो, छेरकीकछार, सिंगपुर, अचानपकपुर, ढोंगईटोला, अमरौड़ी, रौचन, सेवईकछार, बरभांवर, बरकोही, इत्यादि गांव के लोगों को बिलासपुर मार्ग जाने हेतु तथा राम्हेपुर, हरिनछपरा, बुधवारा, रहंगी, प्रभाटोला, परसाहा, बैहरसरी, उसलापुर, पोड़ी, बघर्रा, लेंजाखार, लखनपुर, मारियाटोला, नेऊरगांव खुर्द, नेऊरगांव कला, मानिकपुर, सिल्हाटी, खड़ौदाकला, एवं बिलासपुर मार्ग से प्रतिदिन आने वाले हजारों लोग भोरमदेव तक अधिक दूरी तय करने की विवशता से मुक्त होंगे, दोनों क्षेत्र के हजारों एकड़ के कृषि उपज भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना, गुड़ उद्योगों एवं कृषि उपज मंडी हेतु अधिक दूरी के परिवहन की विवशता से निजात मिलेगा, समय, श्रम और अर्थ की बचत होगी, इसके साथ-साथ पोड़ी, मिनमिनियां मैंदान, राजानवांगांव छोटे मझोले व्यापार एवं रोजगार का केन्द्र के रूप में विकसित होगा। पूरे क्षेत्र के लिये विकास की अपार संभावना है।
 
*● सात दशक पुरानी माॅंग होगी पुरी -* यह कि ग्राम प्रभाटोला के पुलिया से रहंगी बांध के बंधान के नीचे दैहान से होकर बस्ती तक रोड निर्माण से सात दशक से सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित रहंगी नवापारा के निवासियों को मुख्य मार्ग से पहुंच सुविधा, फसल परिवहन सुविधा, स्कूली बच्चों को बरसात में वाहन से घर तक पहुंच की सुविधा का लाभ मिलेगा। 

 *● अकबर भाई के प्रति समर्पित है किसान -* उपरोक्त समस्त ग्रामों में से ज्यादातर ग्राम कई दशकों से मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को आत्मसात करते हुए अब तक हुए कुल मतदान में हमेशा कांग्रेस को बहुमत देकर कांग्रेस को जो मजबूती दिया है वह अविस्मरणीय है। भूमि त्यजन  करने वाले समस्त किसान छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के कद्दावर मंत्री एवं क्षेत्र के लाडले विधायक  अकबर भाई के प्रति पक्का सड़क निर्माण के लिये पूर्ण आत्मविश्वास  के साथ समर्पित होकर भुमि का त्याग कर आशान्वित हैं। जो अकबर के द्वारा क्षेत्र मे कराये जा रहे विकाश कार्यो के धरातल मे दृष्टव्य होने का सबसे बड़ा प्रमाण है 
किसान कांग्रेस कबीरधाम के जिलाध्यक्ष विजय वैष्णव ने दोनों प्रस्तावित मार्ग पहला - पोड़ीटोला बायपास से मिनमिनियां मैदान से बोड़ला कोडार मार्ग तक  5 कि.मी. एवं दूसरा - प्रभाटोला के पुल से रहंगी बस्ती तक 1.50 कि.मी. पक्का सड़क निर्माण हेतु कैबिनेट मंत्री अकबर भाई से किसानो के सहमति पत्र एवं भुमि त्यजन के अनुरोध के आधार पर उचित पहल करते हुए वित्त वर्ष 2023-24 के कार्य योजना के बजट में शामिल कराकर पक्का सड़क निर्माण कराने का अनुरोध प्रस्तुत किया है  इस अवसर पर इस माॅंग  के समर्थन मे भूमि त्यजन करने वाले किसानो के साथ शिवेंद्र वर्मा, दिनेशवर्मा,राजेश जाॅगड़े , कलप पात्रे रामू मिरी गौतम दास जोशी गोपाल दास वैष्णव, लाला पटेल ,भुवनेश्वर वैष्णव ,देवन दासजोशी ,सनत यादव ,शिव प्रसाद वर्मा, विनायक द्विवेदी ,रवि अवस्थी, सहित बीस गांव के किसान उपस्थित  रहे !

Post a Comment

0 Comments