NEWS:-महेश चन्द्रवँशी ने प्रतापपुर निवासी जलेश्वर भारातद्वाज के घर दशगात्र कार्यक्रम में उनके गृह पहुँच कर मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया
::::::::::::::::::::::::::---------::::::::::::::::::::::::::::::::::
कुंडा(प्रतापपुर):- पंडरिया विधानसभा अंतर्गत पंडरिया ब्लॉक में ग्राम प्रतापपुर में जलेश्वर भारातद्वाज गौटिया का माता जी के स्वर्गवास गत दिवस हो गया था जिसके दशगात्र कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य माननीय महेश चन्द्रवँशी जी उनके गृह ग्राम पहुँच कर मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा इस शोकाकुल परिवार से मिल उनके दुःख में अपनी सहभागिता प्रगट की । सभी सामाजिक बन्धुओ से भेट मुलाकात के हालचाल भी जाने तथा साथ मे भोजन भी किया, इस दुःख की घड़ी में महेश चन्द्रवँशी जी को शोकाकुल परिवार अपने बीच पाकर काफ़ी सराहना किया ।
0 Comments