NEWS:-बाबा गुरु घासीदास जी ने दुनिया को सामाजिक समरसता का संदेश दिया - सावित्री साहू*

*NEWS:-बाबा गुरु घासीदास जी ने दुनिया को सामाजिक समरसता का संदेश दिया - सावित्री साहू*
----------------------------------------  
बोड़ला  
                      *आज नगर पंचायत बोड़ला में आयोजित गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए नगर पंचायत अध्यक्ष
           *नगर पंचायत बोड़ला की अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू जी की उपस्थिति में सामाजिक गुरुओं तथा पुजारियों द्वारा यहां गुरु घासीदास जैत स्तम्भ पर श्वेत झंडा चढ़ाया तथा बाबा गुरू घासीदास के पुण्य चित्र पर फूल माला अर्पण कर पूजा अर्चना की*
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का समाजिक पदाधिकारियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया ।
 *न प अध्यक्ष सावित्री साहू जी ने संत समाज सहित उपस्थित जनों को सम्बोधित करते  हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने मानव समाज को मानवता का संदेश देने के साथ ही एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है। संत बाबा गुरु घासीदास ने समूचे जगत के कल्याण का रास्ता दिखाया है। उनका सन्देश मनखे मनखे एक समान आपसी भाई-चारा और सबको एक सूत्र में बांधकर रखने का संदेश देता है । उन्होंने कहा कि बाबा जी की अमृत वाणी को हम सभी अपने जीवन मे उतार कर जीवन को चरितार्थ कर सकते है ।* वहा उपस्थित जनप्रतिनिधियो ने भी सम्बोधित किया व बाबा जी के बताए मार्ग पर चलने जीवन मे उनके उपदेशों को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किए, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अगम दास अनंत जी,एल्डरमेन भरत सोनकर जी,अध्यक्ष प्रतिनिधि रामचरण साहू जी,युवा प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष कमल बंजारे,राजकुमार बंजारे सर, शोभाराम व सतनाम समाज के प्रमुख उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments