ठाठापुर ब्लॉक के बीरेन्द्रनगर एवं नवागावँ हाई स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर निशुल्क सायकल वितरण में पहुँचे महेश चन्द्रवँशी जी*o

*ठाठापुर ब्लॉक के बीरेन्द्रनगर हाई स्कूल एवं नवागावँ हाई स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर निशुल्क सायकल वितरण किये महेश चन्द्रवँशी जी*
पंडरिया(राजपुर):- आज पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ठाठापुर ब्लॉक में  हाई स्कूल बीरेन्द्रनगर एवं हाई स्कूल नवागावँ में निःशुल्क साइकल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य माननीय महेश चन्द्रवँशी जी शामिल रहे । कार्यक्रम स्थल पर महोदय जी के आगमन पर ग्रामीण ,जनप्रतिनिधि,स्कूली बच्चों एवँ शिक्षको द्वारा भव्य स्वागत किया गया । तत्पश्चात चन्द्रवँशी जी ने छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर पुष्पमाला चढ़ाकर पूजा अर्चना की । इसके बाद 9वी की छात्रों को भुपेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना *सरस्वती साइकल वितरण* तहत सभी छात्रों को चन्द्रवँशी जी के कर कमलों से साइकल वितरण किया । अपनी संबोघन में महेश चन्द्रवँशी जी ने शिक्षा के जीवन में महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधियों एवं  शिक्षकों को धन्यवाद एवं साधुवाद की ।
     इस कार्यक्रम में महेश चन्द्रवँशी जी के चतुरानन बैस  जी,हिमलेश निर्मलकर(सेक्टर प्रभारी),लुकराम साहू(सेक्टर प्रभारी) जी,सिरताज खान जी (सेक्टर प्रभारी),महेश सोनी जी,पारस राजपूत जी,हुकुम सिंह (जनपद सदस्य),रोमन साहू (सरपँच बीरेन्द्र नगर)ननकू खान जी स्कूल अध्यक्ष नवागावँ,असिरुत खान स्कूल अध्यक्ष जमुनिया, रामावतार कौशिक जी,महेश वैष्णव जी,भूपेंद्र राजपूत जी,ब्रिजेश कौशिक जी,रति ठाकुर जी,ओम कौशिक जी,हेमराज कौशिक जी,राजू चन्द्रवँशी जनपद सदस्य,दुर्गेश चन्द्रवँशी जी,राकेश कौशिक जी,भारत साहू जी, ग्रामीण स्कूली छात्र, तथा शिक्षक गण उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments