oआंगनबाड़ी भवन एवं सांस्कृतिक मंच निर्माण के लोकार्पण में पुटपुटा(वनांचल) पहुंचे आयोग के सदस्य महेश चन्द्रवँशी*

*oआंगनबाड़ी भवन एवं सांस्कृतिक मंच निर्माण के लोकार्पण में पुटपुटा(वनांचल) पहुंचे आयोग के सदस्य महेश चन्द्रवँशी*
        कुई कुकदुर(पुटपुटा)  :- पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत पंडरिया के ग्राम पंचायत पुटपुटा मे आंगनबाड़ी भवन एवं सांस्कृतिक मंच निर्माण की लोकार्पण में मुख्य अतिथि माननीय महेश चंद्रवंशी जी सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन पहुँचे जहां पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्राम वासियों द्वारा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन के पश्चात आंगनबाड़ी भवन एवं सांस्कृतिक मंच निर्माण लोकार्पण कर ग्राम वासी को सौगात दिया । जिसे ग्रामवासी आम निस्तारि के लिए उपयोग कर सकेंगे।ग्रामवांसी आंगनबाड़ी भवन और सांस्कृतिक मंच का सौगात पाकर  गदगद हुए एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने महेश चंद्रवंशी जी को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर कर आभार व्यक्त किया ।अपने उद्बोधन मे छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार एवं मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल के जन हितैषी कार्यो का जानकारी दिया गया।
     कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश चन्द्रवँशी जी,अध्यक्षता श्रीमती सुमीर पुसाम जी(जिला पंचायत सदस्य),एवं विशिष्ट अतिथि में  श्री कृष्णा पुसाम जी(जनपद सदस्य),श्रीमती चित्ररेखा बर्वे जी (सरपँच ) एवं माननीय लिलित धुर्वे जी(जोन प्रभारी)श्रीमती कल्याणी मण्डावी जी(जनपद सदस्य),मान. रमेश मेरावी जी (जनपद सदस्य), मान.बाबूलाल साहू जी(जोन प्रभारी दुल्लापुर),अंगद शिव जी(सेक्टर प्रभारी),परसुराम माठले जी(सेक्टर प्रभारी),संतराम धुर्वे जी(सेक्टर प्रभारी),नानुकलाल गढ़वाल जी (वरिष्ठ नेता),साधुराम कोठारी जी (सरपँच कुई),कन्हैया पन्द्राम जी (बूथ प्रभारी),सियाराम श्याम जी(बूथ प्रभारी),करण धुर्वे जी ,बालाराम पटेल जी,बलराम पटेल जी , रामकुमार ठाकुर जी, गौतम शर्मा जी,शिव गुप्ता जी, जितेन्द्र चन्द्रवँशी ,पंच गण, ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments