NEWS:-छत्तीसगढ़ राज्य अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर एवं पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी शिव महापुराण कथा का श्रवण पान करने रापा पहुंचे*


*NEWS:-छत्तीसगढ़ राज्य अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर एवं पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी शिव महापुराण कथा का श्रवण पान करने रापा पहुंचे*
----------------------------------------
भूतपूर्व सरपंच, एव रापा के मालगुजार स्व.श्री ज्ञानिक लाल चंद्राकर के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर इंडियन गैस के संचालक श्रीरामेश्वर चंद्राकर जी राजेश चंद्राकर के निवास पर आयोजित श्रीमद् शिव महापुराण कथा एव श्रीमद् भागवत महापरायण कथा का श्रवण पान करने पहुंचे श्री बैजनाथ चंद्राकर जी एव महेश चंद्रवंशी
विकासखण्ड पंडरिया अंतर्गत ग्राम रापा के मालगुजार स्व.श्री ज्ञानिक लाल चंद्राकर जी के वार्षिक श्राद्ध पर श्री रामेश्वर,राजेश चंद्राकर जी के निवास में नव दिवसीय संगीतमय शिव महापुराण कथा एव श्रीमद् भागवत महापुराण परायण आयोजित है शिव महापुराण कथा जिले के सुप्रसिद्ध कथाकार पण्डित श्री सुभाष पाण्डेय जी ( बसनी ) वाले की मुखारविंद से कथा का श्रवण पान श्रोतागण कर रहे है आज कथा का सप्तम दिवस पर कथा का श्रवण पान करने लोरमी के पूर्व विधायक पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक मर्यादित बिलासपुर पूर्व सदस्य मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग एव अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अपेक्स बैंक  रायपुर कैबिनेट मंत्री ( दर्जा प्राप्त ) श्री बैजनाथ चंद्राकर जी सहपरिवार छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी जी संगीतमय शिव महापुराण श्रीमद् भागवत महापुराण परायण कथा की सप्तम दिवस पर एकादश रुद्र कथा हनुमंत चरित्र के व्याखान कथा का श्रवण पान करने पहुंचे श्री चंद्राकर जी एव श्री चंद्रवंशी जी ने भागवत भगवान की पूजा अर्चना कर स्व.श्री ज्ञानिक लाल जी चंद्राकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर कथा का श्रवणपान कर कांग्रेसजनों एव कृषक बंधुओ से भेंट/मुलाकात कर हालचाल जाना श्री रामेश्वर चंद्राकर जी के निवास पर आयोजित भव्य संगीतमय शिव महापुराण कथा का आचार्य जिले के सुप्रसिद्ध प्रवचनकर्ता पण्डित श्री सुभाष पाण्डेय जी महाराज परायणकर्ता पण्डित अमित शर्मा ( किशुनगढ़ ) श्रीमद् भागवत  महापुराण  परायण पण्डित गौरव कृष्ण शास्त्री सहयोगी पण्डित लक्ष्मी लाल पाण्डेय पण्डित शिव सेवक मिश्र 
उक्त कार्यक्रम श्री बैजनाथ चंद्राकर जी के साथ श्री महेश चंद्रवंशी जी सेवा सहकारी समिति पेंड्री के अध्यक्ष एव अधिवक्ता मनोहर चंद्राकर अधिवक्ता धनजय चंद्राकर रामेश्वर चंद्राकर, राजेश चंद्राकर ( राजू ) जितेन्द्र चंद्राकर प्रणय चंद्राकर युगलकिशोर कुलमित्र सुरेंद्र सिंह छाबड़ा,हरदीप सिंह सलूजा जिला उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस कवर्धा हरचरण सिंह खनूजा अजय चंद्राकर मुमताज अहमद सरपंच पेंड्री जलेश्वर चंद्राकर प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग कांग्रेस सूरज यादव जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस रामखिलावन साहू कोषाध्यक्ष जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग कांग्रेस ओमकार साहू ध्वजाराम चंद्राकर पंच रामकुमार गुप्ता रामकुमार चंद्राकर पंच कुण्डा पत्रकार बाबूलाल रजक पराग कुलमित्र तहसीलदार सुशील कुलमित्र तहसीलदार कुंडा प्रकाश यादव लेखराज साहू सरपंच कुण्डा महेश्वर साहू मुकेश चंद्राकर महेंद्र चंद्राकर दीपक चंद्राकर आशीष पाल हरेंद्र चंद्राकर देवी चंद्राकर दीपक चंद्राकर मेघनाथ कुलमित्र रामावतार चंद्राकर नकुल चंद्राकर तोखन चंद्राकर कुमार चंद्राकर आशु चंद्राकर बबलू चंद्राकर संतोष चंद्राकर विक्की चंद्राकर सुभाष सहित क्षेत्र के श्रोतागण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments