*NEWS:-पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का हो रहा बेहतर इलाज़,अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं लोगों को मिल रहा लाभ*
पंडरिया:- टाइम्स न्यूज़
* *पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक ममता चंद्राकर जी की विशेष प्रयासों से लगातार सुधार हो रहा है उनके द्वारा लगातार अस्पताल में इलाज की सुविधाएं बेहतर बनाने प्रयास किया गया जिसके परिणाम स्वरूप अब पहले से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है,अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार हुआ है, पहले मरीज़ो को ज़्यादातर रिफर करना पड़ता था, लेकिन अब बेहतर व्यवस्था होने के कारण मरीजों का बेहतर इलाज हो रहा है रिफर के मामले में कमी आयी है ,लगातार मरीजों को अच्छा सुविधाएं और स्वास्थ्य लाभ मिलने से लोग अब निजी अस्पताल के बजाय यहाँ आकर उपचार करा रहे है। यहाँ विशेष कर शिशुओं का गहन चिकित्सा इकाई और मातृत्व का खास देखरेख किया जाता है यहां नॉर्मल डिलवरी और जरूरत पड़ने पर तत्काल सिजेरियन की भी सुविधा है, साफ सफाई व्यवस्था बेहतर है*
*लगातार सक्रिय है खंड चिकित्सा अधिकारी अस्पताल में सुधारी व्यवस्था*
*विगत कुछ चार से पांच माह से नए खंड चिकित्सा अधिकारी स्वप्निल तिवारी के आने के बाद से अस्पताल में बेहतर व्यवस्था , रखरखाव , हर तरफ साफ सफाई का खास ख़्याल रखा जा रहा है ,उनके द्वारा लगातार प्रयास कर व्यवस्था सुधारा गया वो लगातार मेहनत करते हुए मरीजों को अच्छा स्वास्थ्य पहुँचाने का प्रयास कर रहे है अस्पताल के कर्मचारी भी जवाबदारी से मरीजों का ख़्याल रखते नजर आ रहे है विगत कुछ माह में अस्पताल में साफ सफाई से लेकर मरीजों की देखभाल उनका समुचित इलाज़ करने में सुधार हुआ है इसलिए आमजन इस अस्पताल की तारीफ करते हुए नज़र आये।*
*बेहतर प्रबंधन और सुविधाओं के कारण लोगों को मिल रहा स्वास्थ्य लाभ*
*खंड चिकित्सा अधिकारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि ,उनके द्वारा लगातार प्रमुखता से जांच करवाया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से टीबी, बलगम जांच, विगत माह 430 लोगों का जांच किया गया सभी को बीमारी से बचने का उपाय बताया गया, उन्होंने आगे बताया कि डेंगू से अब तक मृत्यु दर शून्य है, साथ साथ यहाँ बेहतर लैब सुविधा, 250 प्रकार से ज्यादा लगभग सभी बीमारियों की दवाइयां उपलब्ध है नवजात गहन चिकित्सा, ई.सी.जी.एक्सरा सुविधा, पिछले माह 12 सिजेरियन एवं 300 नॉर्मल डिलवरी कराया गया अब तक विगत चार माह में 2500 डिलवरी कराया गया,आगे भी हम लोग लगातार मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने को तत्पर है।*
0 Comments