*NEWS:-महेश चन्द्रवंशी डोंगरिया(बीरेन्द्रनगर) में ग्रामवासीयों द्वारा आयोजित भागवत कथा में शामिल हुए*
::::::::::::::::::::::::-------------:::::::::::::::::::::::: बीरेन्द्रनगर(डोंगरिया):-पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डोंगरिया (बीरेन्द्रनगर) में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा आयोग सदस्य माननीय महेश चन्द्रवँशी जी ने ग्रामवासी द्वारा आयोजित "भागवत कथा" दर्शन कर कथा श्रवण किया तथा क्षेत्रीय लोगो से भेट मुलाकात किया,सभी ग्रामवासियों ने महेश चन्द्रवंशी जी का स्वागत किया
महेश चन्द्रवंशी जी के साथ मे श्री चतुरानन बैस जी(पूर्व ब्लाक अध्यक्ष),जोहान खाण्डे जी(सरपंच धरमगढ़),श्रवण वर्मा जी (वरिष्ठ कांग्रेसी),महेश सोनी जी, दिलीप साहू (सेक्टर एवं जोनप्रभारी),महेश वैष्णव जी(गौठान अध्यक्ष), हिमलेश निर्मलकर जी(सेक्टर प्रभारी),सिरताज खान जी(सेक्टर प्रभारी), दीक्षित वैष्णव जी(पूर्व सरपंच पटपर)काशीराम नेताम(सरपँच डोंगरिया),प्रदीप सेन जी,अमजद खान जी,ओम कौशिक जी,हेमराज कौशिक जी, राकेश कौशिक जी,जनाब खान जी, गम्मन कौशिक जी,जावेद खान जी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे ।
0 Comments