तनमीत छाबड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष का प्रथम कुंडा आगमन पर नगरवासियों भव्य स्वागत किया गया*

*तनमीत छाबड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष का प्रथम कुंडा आगमन पर नगरवासियों भव्य स्वागत किया गया*

कुंडा :/टाइम्स न्यूज इंडिया
 प्रदेश उपाध्यक्ष एनएसयूआई तनमीत  छाबड़ा रिंकल का प्रथम कुंडा आगमन पर बस स्टैंड मैं भव्य स्वागत डीजे बजाकर पटाखा फोड़ कर फूल माला पहनाकरस्वागत किया गया एनएसयूआई कार्यकर्ताओं एवं ग्राम वासियों के द्वारा इस अवसर पररघुवीर सिंह ,गोलू सोनवानी,मुकेश यादव, विनोद रजक,सोमेश चंद्राकर, लेखराम साहू ,लल्ला चंद्रवंशी, दादा चंद्रवंशी, रूपचंद  पात्रे, प्रदीप रजकदल्ला साहू,भूपेंद्र विश्कर्मा रोहित सारथी, सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments