*शासकीय हाई स्कूल घोंघा के छात्र द्वारा निर्मित माडल का राज्यस्तर में हुआ चयन*0
बता दे की प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 28,29/11/22 को स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यमिक स्कूल कवर्धा में मानक प्रदर्शनी अवार्ड आयोजित किया गया।
बता दे की प्रदर्शनी में वनांचल क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल घोघा से कक्षा दसवीं में अध्ययनरत छात्र अनिल बघेल के द्वारा बाढ़ संवेदी पुल मॉडल का प्रदर्शन किया गया इस मॉडल को निर्णयको तथा दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया साथ ही जिला स्तर से आगे के लिए चयनित किया गया।
बता दे की बारिश के समय पुल के ऊपर जल पहुंचने पर भी पैदल चलने वाले दुपहिया वाहन भारी वाहन ट्रक बस कार आवागमन जारी रखते हैं यह सोचते हैं कि जलस्तर कम है हम आसानी से चले जाएंगे ऐसी स्थिति में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है इस मॉडल के द्वारा यह बताया गया है कि जल का स्तर पुल के ऊपर होने की स्थिति में पुल के दोनों और लगा फाटक बंद हो जाएगा तथा संकेत लाइट एवं सायरन की मदद से लोगों को सावधान कर दिया जाएगा कि पुल के ऊपर पानी आने वाला है जिससे वे सतर्क और सुरक्षित हो जाएंगे बाढ़ नियंत्रण कार्यालय को भी स्थिति की जानकारी पहुंच जाएगी उपरोक्त मॉडल स्वचालित प्रक्रिया से कार्य करेगा इसे विद्युत अथवा सौर ऊर्जा दोनों माध्यमों से संचालित किया जा सकता हैl यह मॉडल विद्यालय के व्याख्याता ब्रजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में तैयार किया गयाl संस्था के प्राचार्य राम कुमार बघेल ने बताया कि जिला स्तर के आगे के लिए चयन होने पर विद्यालय के छात्र छात्राओं में हर्ष का माहौल बना हुआ है तथा बच्चों में रचनात्मक विचार एवं विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ी है प्राचार्य ने मार्गदर्शक शिक्षक एवं चयनित छात्र अनिल बघेल को बधाई दिए चयन होने पर विद्यालय के व्याख्याता हेमंत सोनी, राजेश साहू, कुमारी भगवती हठीले, ब्रजेश कुमार गुप्ता तथा संकुल के सभी शिक्षक एवं ग्राम वासियों ने छात्र को बधाई एवं शुभकामनाएं दीl
0 Comments