आयोग के सदस्य महेश चन्द्रवंशी बाउंड्रीवाल निर्माण भूमिपूजन,मितानीन सम्मान, एवं नवीन राशन कार्ड वितरण मे बिरकोना पहुंचे0

*आयोग के सदस्य महेश चन्द्रवंशी बाउंड्रीवाल निर्माण भूमिपूजन,मितानीन सम्मान, एवं नवीन राशन कार्ड वितरण मे बिरकोना पहुंचे0  
        पंडरिया(बिरकोना)  :- पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत पंडरिया के ग्राम पंचायत बिरकोना  मे बाउंड्रीवाल निर्माण की भूमिपूजन में मुख्य अतिथि माननीय महेश चंद्रवंशी जी सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन पहुँचे जहां पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्राम वासियों द्वारा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन के पश्चात बाउंड्रीवाल  निर्माण भूमिपूजन कर ग्राम वासी को सौगात दिया । इसके पश्चात ग्राम पंचायत के वरिष्ठ नागरिक, शिक्षक ,खेल प्रतिभागियों, मितानीन,कोटवार को सम्मानित कर नवीन राशन कार्ड वितरण किये । जिसे ग्रामवासी आम निस्तारि के लिए उपयोग कर सकेंगे।ग्रामवांसी बाउंड्रीवाल का सौगात पाकर गदगद हुए एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने महेश चंद्रवंशी जी को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर कर आभार व्यक्त किया ।अपने उद्बोधन मे छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार एवं मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल के जन हितैषी कार्यो का जानकारी दिया गया, महेश चन्द्रवंशी ने मंत्री मोहम्मद अकबर का जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वो लगातार जिले वासियों के हित मे अनेकों विकास कार्य की सौगात दे रहे है साथ साथ हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भुपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ को चार सालों में नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में हर वर्गों के लोग खुशहाल है यहां की योजनाएं की पूरे देश मे चर्चा होती है आगे भी निरंतर का कांग्रेस सरकार गरीबो, किसानों के हित मे बेहतर कार्य करती रहेगी।
    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ दिनेश कोसरिया जी, काशीनाथ सिंह जी, रामकुमार ठाकुर जी, गौतम शर्मा जी,शिव गुप्ता जी, सरपँच ग्राम पंचायत बिरकोना, सरपंच ग्राम पंचायत केशली , पंच गण, मितानीन, सहायिका, शिक्षक गण, शिक्षिका, कोटवार,रशोइया, राशन कार्ड धारी, ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments