*~रात में मोबाइल दुकान से मोबाइल एवं नगदी रकम चोरी करने वाले को चौकी पोंड़ी पुलिस ने भेजा सलाखो के पीछे0

~*खुद मोबाइल चलाने की ख्वाहिश पूरा करने के लिए दिया चोरी को अंजाम* 


 *~नाबालिक बालक  बस के इंतजार के दौरान दिया चोरी को अंजाम*

 *~रात में मोबाइल दुकान से मोबाइल एवं नगदी रकम चोरी करने वाले को चौकी पोडी पुलिस ने भेजा सलाखो के पीछे0 

 

 *~चोर से चोरी सुदा मोबाइल और नगदी रकम बरामद* 

दिनांक 8 .11.22 को प्रार्थी चौकी पोड़ी हाजीर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम पौड़ी स्थित विजय मोबाइल दुकान मे रात को खिड़की तोड़कर दुकान में रखे एक नग विवो मोबाइल एक नग ब्लूटूथ नगदी रकम ₹21000 कुल जुमला ₹29400 को  अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर चौकी पोड़ी थाना बोड़ला में  धारा 457 380 भादवी का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया मामला चोरी से संबंधित होने से *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉक्टर लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक व्यास नारायण चुरेंद्र के पर्यवेक्षण मे प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए चौकी पोड़ी प्रभारी उप निरीक्षक नवरत्न कश्यप द्वारा  टीम गठित कर*  मुखबिर लगाकर लगातार पतासाजी करने के दौरान मुखबिर की सूचना पर  चोरी करने वाले  *विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक के कब्जे से 1 नग विवो मोबाइल नगदी रकम ₹4000 को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया  जाकर अपचारी बालक को संरक्षण में लेकर बाल न्यायालय पेश किया गया ।* 

 *इस कार्यवाही में  सहायक उप निरीक्षक राजकुमार चंद्रवंशी प्रधान आरक्षक 92 लोकेश खरे आरक्षक 403 अनिल साहू एवं सायबर सेल का सराहनीय योगदान रहा।*

Post a Comment

0 Comments