व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत राजानवागांव स्कूल के छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण..

व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत राजानवागांव स्कूल के छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण..

कवर्धा- टाइम्स न्यूज इंडिया 
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजा नवागांव में व्यवसायिक शिक्षा संचालित है जिसके अंतर्गत कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के BFSI (बैंकिंग) के छात्रों ने औद्योगिक भ्रमण किया.
औद्योगिक भ्रमण हेतु व्यवसायिक प्रशिक्षक विनोद साहू ने छात्रों को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक राजा नवागांव का भ्रमण कराया जिसमें छात्रों ने बैंक में होने वाले कार्यों को जाना. बैंक के शाखा प्रबंधक प्रीति धुर्वे एवं क्लर्क पवन मानिकपुरी ने छात्रों को बैंक के बारे में बताया.
छात्रों को रकम जमा करना, रकम निकालना, आरटीजीएस, एनईएफटी एवं ब्याज दरों के बारे में जानकारी प्रदान किया गया..
प्राचार्य श्री अशोक कुमार साहू एवं व्याख्याता सुजीत गुप्ता ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की बैंकिंग के छात्र पढ़ाई के साथ-साथ बैंकिंग में होने वाले कामों को अच्छे से सीख रहे हैं एवं भविष्य में रोजगार की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments