जनता कांग्रेस जोगी ने बढ़े बिजली बिल और सुरक्षा निधि नाम पर अधिक कर वसूली के खिलाफ विद्युत विभाग को सौंपा ज्ञापन
जिस तरह टैक्स लगा लगा कर अंग्रेज लूटते थे ठीक इसी तरह बिजली दर में ,सुरक्षा निधि के नाम से कांग्रेस लूट रही है - सुनील केशरवानी
बिजली बिल हाफ नही लोगो की जेब हाफ हो गयी है - सुनील केशरवानी
यदि बिजली विभाग का रवैया नही सुधरा तो जोगी कांग्रेस ब्लॉक ब्लॉक में करेगी आंदोलन - बिहारी पटेल
कवर्धा (बोड़ला) -प्रदेश भर में बढ़े हुए बिजली बिल से आम जनता परेशान है। सामान्य वर्ग के लोगो को अपनी बजट से अब ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है इस विषय को लेकर जोगी कांग्रेस ने सहायक अभियंता विद्युत विभाग बोड़ला को ज्ञापन सौंपा । जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि जिस तरह अंग्रेज टैक्स लगा लगाकर हमे लूटते थे ठीक इसी तरह भूपेश बघेल की सरकार बिजली बिल में तरह तरह के टैक्स लगाकर जनता को लूट रही है । जिलाध्यक्ष केशरवानी ने कहा कि सुरक्षा निधि ने नाम पर इस माह एक्स्ट्रा राशि बढ़े हुए बिजली बिल के आने से लोगो में काफी नाराज़गी है।और नाराजनी भी जायज है क्योंकि एक तरफ राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ का ढिंढोरा पीटा जा रहा है,तो दूसरे तरफ बढ़े हुए बिजली बिल भेजा जा रहा है। इससे सभी वर्ग के लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ,बिजली बिल हाफ नही , बल्कि लोगो के जेब साफ कर दिया गया है । जोगी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी पटेल ने कहा कि
लोगो को बेवकूफ बना के सरकार बिजली बिल हाफ के नाम पर लोगो से एक्स्ट्रा राशि वसूली कर रही है। आने वाले दिनों में जिला के प्रत्येक ब्लॉक कार्यालय में आंदोलन किया जाएगा ।ज्ञापन सौंपते वक्त दलीचंद ओग्रे ,दिनेश झारिया ,रंजीत वर्मा ,हीरो जांगड़े ,जेडी मानिकपुरी ,लिखन साहू ,वचनदास मानिकपुरी ,नारायण साहू ,मोती टेकाम ,रूपेश यादव ,राहुल चंद्रवंशी ,मोती टेकाम ,मनोज बंजारे ,अनिल निर्मलकर ,नीलेश सोनी ,हेमचंद सहित जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
0 Comments