*विधायक ममता के अनुसंशा पर गौरकापा खैरझिट्टी में नवीन उपार्जन केंद्र*
पंडरिया के लोकप्रिय विधायक *ममता चंद्राकर* के प्रयास से ग्राम गौरकापा में नवीन धान उपार्जन केंद्र की सौगात
राज्य शासन एतद द्वारा ग्रामीणों / कृषकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 एव आगामी खरीफ विपणन वर्षों के लिए जिला कबीरधाम के
विकासखण्ड पंडरिया अंतर्गत ग्राम गौरकांपा ( खैरझिट्टी पुराना ) में नवीन धान खरीदी केंद्र की खोलने की अनुमति दी विधायक पंडरिया *माननिया ममता चंद्राकर* की आग्रह प्रदान की है गौरकंपा ( खैरझिट्टी पुराना ) को नवीन धान उपार्जन की सौगात मिलने पर ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी
0 Comments