पुलिस विभाग कबीरधाम एवं आस्था समिति, कवर्धा के द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह एवं चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम किया गया

पुलिस विभाग कबीरधाम एवं आस्था समिति, कवर्धा के द्वारा दिनांक 14  से 22 नवम्बर तक  बाल सुरक्षा सप्ताह एवं चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम किया गया। इस आभियान की शुरुवात फोर्स एकेडमी कवर्धा , में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ लाल उमेंद सिंह पुलिस अधीक्षक , संजय कुमार अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, चूड़ामणि सिंह वनमंडलाधिकारी, दौलत राम कश्यप अध्यक्ष आस्था समिति , मनीषा ठाकुर रावटे, अति पुलिस अधीक्षक   एवं समापन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर कवर्धा में जिला कलेक्टर जन्मेजय महोबे द्धारा किया गया। इस अभियान में जिले के चारों विकासखंड के फोर्स अकैडमी हायर सेकेंडरी स्कूल, बालिका आश्रम एवं विशेष पिछड़ी जनजाति छात्रावास में सीधे 3911 बच्चों एवं ग्रामीण एवं शहरी के लोगो सीधे संपर्क कर  उनके अधिकारों एवं  कर्तव्यों से संबंधित चर्चा किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरंगपुर ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिल्हाटी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अतरिया खुर्द, सुधा वाटिका कवर्धा, थाना कोतवाली कवर्धा, थाना कुकदुर, थाना सिंघानपुरी जंगल ,बालगृह कवर्धा, कस्तूरबा बालिका विद्यालय सहसपुर लोहारा बोडला एवं विशेष पिछड़ी जनजाति आवासी बालक छात्रावास पोलमी के बच्चो के द्वारा  कार्यक्रम के समापन में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी इसके साथ-साथ पेंटिंग कविता एवं भाषण भी दिया गया। सभी अतिथियों ने अपना उद्बोधन दिया और बच्चों को प्रेरित किया बाल सुरक्षा सप्ताह एवं चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम की समापन अवसर पर भाग लिए स्कूली छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि कलेक्टर महोदय एवं सभी अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने स्कूली बच्चों को उनके अधिकारों की जानकारी देकर जागरूक किया और आभार प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है की कबीरधाम पुलिस लाल उमेंद सिंह के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर के मार्गदर्शन में अलग अलग टीम बनाकर बाल सुरक्षा सप्ताह एवं चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्कूलों में जाकर स्कूली बच्चों को गुड टच बेड टच एवं पास्को एक्ट के प्रावधान व मानव तस्करी, बाल विवाह के दुष्परिणाम ,बाल श्रम, नशे से प्रभावित, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम व कविता भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा पुलिस टीम द्वारा दिए गए जानकारी को अपने आसपास के लोगों तक पहुंचाया गया।  बाल सुरक्षा सप्ताह एवं से चाइल्ड लाइन से  दोस्ती कार्यक्रम के उद्देश्य को पूरा कर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का आश्वासन दिया गया इस अवसर पर डीएसपी संजय ध्रुव, जगदीश उइके, उपनिरीक्षक पूजा चौबे, सहायक उप निरीक्षक विजया कैवर्त, डीसीआरबी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक ज्योति सिन्हा, आर एस चंद्रवंशी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरंगपुर, नंदकुमार प्राचार्य उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलहाटी, चाइल्डलाइन की टीम से महेश निर्मलकर केंद्र समन्वयक, चित्ररेखा  काउंसलर, रामलाल पटेल टीम मेंबर, आरती यादव टीम मेंबर ,लवली दास टीम मेंबर, भूपेंद्र बघेल वॉलिंटियर स्कूली शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अधिक संख्या में स्कूली बच्चों पर स्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments