बीआरसी पब्लिक स्कूल कुंडा की छात्रा खुशी चंद्रवंशी का हुआ इंस्पायर अवार्ड में चयन

बीआरसी पब्लिक स्कूल कुंडा की छात्रा खुशी चंद्रवंशी का हुआ इंस्पायर अवार्ड में चयन


 कुंडा- टाइम्स न्यूज इंडिया:प्रदीप रजक

इंस्पायर अवार्ड मानक 2021-22 का जिला स्तरीय प्रदर्शन हुआ इस आयोजन में बेमेतरा व कबीरधाम जिला से 270 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ था जिसमें 208 प्रतिभागी उपस्थित रहे  जिसका अवलोकन अलग अलग निर्णायक टीम द्वारा किया गया और 18 प्रतिभागी के माडल को चयन किया गया जिसमें  कुंडा में संचालित बीआरसी पब्लिक स्कूल  इंग्लिश मीडियम कुंडा के खुशी चंद्रवंशी का चयन हुआ हैं जो प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। जिसके
मार्गदर्शक़ शिक्षक - पूजा रानी रथ , दामिनी चंद्राकर प्राचार्य सभी ने बधाई व शुभकामनाएं दी एवं छात्रा की उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments