विक्की मोटर्स बोड़ला में हुआ न्यू HF deluxe pro की लॉचिंग
बोड़ला.
विक्की मोटर्स बोड़ला में हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड की एक नई मोटरसाईकिल New Hf Deluxe pro का आधिकारिक लॉन्चिंग बोड़ला विक्की मोटर्स शोरूम में दिनांक 04 अगस्त को किया गया, इस मौके लॉन्चिंग क़े मौके पर, विक्की शोरूम क़े ऑनर एवं अन्य स्टॉप क़े साथ ग्राहक मौजूद थे, विक्की मोटर्स बोड़ला में बेहतर सेवा देने क़े वजह से चर्चित है, यहाँ पर
हीरो कम्पनी की सभी गाड़िया उचित दामों पर उपलब्ध है साथ ही न्यूनतम डाउन पेमेंट लिया जाता है हीरो की प्रत्येक गाड़ियों में लगातार ग्राहकों को बेहतर सर्विस दिया जाता है , एवं समय समय पर आकर्षक उपहार भी उपलब्ध रहता है.इस नई मॉडल New Hf Deluxe pro को खरीद कर बेहतरीन फीचर्स की गाड़ी का लाभ जरुर उठाये, हीरो मोटोकार्प लिमिटेड लगातार ग्राहकों क़े जरूरतों को देखते हुए समय समय पर मॉडल लॉन्च करती है,
0 Comments