NEWS:- प्राकृतिक सौंदर्यता से परिपूर्ण विनायक पब्लिक स्कूल कवर्धा में एक पेड़ मां का नाम किया गया वृहद स्तर पर रोपण पौधा

NEWS:- प्राकृतिक सौंदर्यता से परिपूर्ण विनायक पब्लिक स्कूल कवर्धा में एक पेड़ मां का नाम किया गया वृहद स्तर पर रोपण पौधा 
:- कवर्धा जिला कबीरधाम,प्राकृतिक सौंदर्यता से परिपूर्ण स्कूल परिसर व स्कूल बिल्डिंग बच्चों के अनुसार विभिन्न कार्टूनिस्ट से ओतप्रोत व वैदिक कलाकृतियों से सजा हुआ, मन को अपनी ओर आकर्षित करते हुए कवर्धा शहर का एक मात्र विनायक पब्लिक स्कूल में इस सत्र के तीसरे एपिसोड के माध्यम से,प्रथम सत्र में पिटी, मेडिटेशन एवं योग क्रिया एवं द्वितीय सत्र में पढ़ाई के साथ साथ,बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए स्कूल के डायरेक्टर डॉ. नारायण साहू एवं श्रीमती लक्ष्मी साहू जी के निर्देशानुसार व स्कूल के प्राचार्य श्रीमती तृप्ति कश्यप के मार्गदर्शन में प्रत्येक शनिवार को नई सोच, नहीं उड़ान कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों से बच्चों को ज्ञानार्जन व अवगत कराते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें शासन के निर्देशानुसार एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत बच्चों के सानिध्य में विद्यालय परिवार ने पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। साथ ही पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है के विषय में अवगत कराते हुए पौधों की संवर्धन एवं सुरक्षा हेतु बच्चों को विस्तृत जानकारियां दी गई। 
एवं स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को भी एक दिन पूर्व अपने-अपने घरों में एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कर उनकी देखभाल करने हेतु प्रेरित किया गया। जिसे सभी अभिभावकों ने आत्मसात करते हुए अपने घर व आसपास स्थानों पर बच्चों के साथ पौधारोपण कर सभी ने सुरक्षा व देखरेख करने हेतु संकल्प के साथ फोटो प्रेषित किया गया। जिसे एप के माध्यम से अपलोड किया गया।
साथ ही द्वितीय सत्र में ही न्यू थिंक, न्यू फ्लाइट के अंतर्गत बच्चों के अंदर स्किल डेवलपमेंट को ध्यान में रखकर, कहानी उत्सव के माध्यम से *महान चरित्रों के साथ जैसा की हम सभी जानते है मौखिक परंपरा की कहानियाँ हम भारतीयो के अस्तित्व का हिस्सा है किंतु नई पीढ़ी कहानियों से वंचित है अब हमारी जिम्मेदारी है, की हम कहानियों को उनके जीवन का हिस्सा बनाये जो ज्ञान और समझ देने के साथ ही मानवता का पाठ भी पढ़ाती है l 
इसी शृंखला में आज बच्चों के लिए New think, New flight(नई सोच नई उड़ान ) के तहत कहानी उत्सव का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमे रानी लक्ष्मी बाई, ए. पी. जे. अब्दुल कलाम (वैज्ञानिक), सरदार उधम सिंह,मेजर संदीप उन्नीकृष्णन आदि के चरित्रों के द्वारा बच्चों ने कहानी उत्सव में भाग लेकर अपने स्किल्स को एवं परंपरा को समझा।

इन्हीं महत्वपूर्ण विषयों को लेकर के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल मैनेजमेंट के साथ-साथ सभी विद्यालय परिवार की भी विशेष सहयोग व सराहनीय योगदान रहा l

💐धन्यवाद💐

 Principal 
Vps.

Post a Comment

0 Comments