मेडिकल कालेज के लिए राह हुआ आसान, 41 एकड़ शासकीय भूमि चिन्हांकित बीज निगम को मिलेगा जमीन के बदले जमीन, प्रशासनिक कार्यवाही शुरू मुख्यमंत्री श्री बघेल की घोषणा पर जिला प्रशासन द्वारा किया जा अमल| NEWS

 मेडिकल कालेज के लिए राह हुआ आसान, 41 एकड़ शासकीय भूमि चिन्हांकित


बीज निगम को मिलेगा जमीन के बदले जमीन, प्रशासनिक कार्यवाही शुरू

मुख्यमंत्री श्री बघेल की घोषणा पर जिला प्रशासन द्वारा किया जा अमल
   
कवर्धा, 14 नवम्बर 2022। कबीरधाम जिले में बरसो पुरानी मेडिकल कॉलेज खुलने और कॉलेज के लिए 41 एकड़ 25 डिसमिल शासकीय भूमि मिलने का राह आसान हो गया है। कवर्धा में मेडिकल कॉलेज के लिए छत्तीसगढ़ बीज निगम ने अपनी 58 एकड़ 23 डिसमिल जमीन से 32 एकड़ 72 डिसमिल जमीन देने के लगभग तैयार हो गया है। इस 32 एकड़ भूमि से लगा हुए दो अलग-अलग पार्ट में 2 एकड़ 4 डिसमिल और 6 एकड़ 49 डिस्मिल घास जमीन की तलाश पूरी हो गई है। इस तरह कुल मेडिकल कॉलेज के लिए 41 एकड़ 25 डिसमिल शासकीय भूमि का चिन्हांकर कर लिया गया है। बीज निगम को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उन्हे अन्य स्थान पर शासकीय भूमि दिया जाएगा। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर कवर्धा राजस्व विभाग बीज निगम को जमीन के बदले अन्य शासकीय भूमि देने लिए शासकीय जमीन खोजने की कार्यवाही शुरू कर दी है। फिलहाल अभी 20 एकड़ जमीन भी खोज लिया गया है।
      उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने भेंट-मुलाकात के दौरान कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के सहसपुर लोहारा में आयोजित कार्यक्रम में कबीरधाम जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा जिले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल 5 और नए स्कूल खोलने, ग्राम कुण्डा में महाविद्यालय, इंदौरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन करने, सहित अन्य पुल-पुलिया निर्माण और सिचाई परियोजना के लिए घोषणाएं की गई है। इन सभी घोषणाओं के अनुरूप कलेक्टर श्री महोबे के निर्देश पर संबंधित विभाग द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
      कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज समय-सीमा की बैठक में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा एवं उनके निर्देशों की कम्पलायंस की समीक्षा की। कलेक्टर श्री महोबे ने कबीरधाम जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने एवं मेडिकल कॉलेज के लिए चाही गई जमीन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की एवं अब तक हुई कार्यवाही के बारे में विस्तृत जानकारी ली। कवर्धा राजस्व अधिकारी ने बताया कि कवर्धा शहर के समीप बीज निगम के पास 40 एकड़ जमीन है। बीज निगम जमीन के बदले अन्य शासकीय जमीन लेने के लिए तैयार है। बीज निगम के अधिकारी ने बताया कि राज्य कार्यालय से अंतिम अभिमत के लिए पत्र लिखा जाएगा। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारी को मुख्यमंत्री के घोषणा का उल्लेख करते हुए शीघ्र पत्र भेजने के निर्देश दिए। इधर राजस्व अधिकारी ने बताया कि कवर्धा तहसील के अंतर्गत फिलहाल 20 एकड़ शासकीय जमीन तलाश लिया गया है, शेष जमीन खोजने की तैयारी की जा रही है।
      कलेक्टर श्री महोबे ने बैठक में मुख्यमंत्री श्री बघेल की घोषणा के परिपालन में जिले के चिल्फी, रेंगाखार जंगल, पोड़ी और पिपरिया में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल और ग्राम कोदवागोडान में हिन्दी माध्यम के स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ सुजॉय मुखर्जी ने बताया कि ग्राम इंदौरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नय की घोषणा के परिपालन में राज्य शासन को प्रस्ताव जिला प्रशासन द्वारा भेज दिया गया है। कलेक्टर श्री महोबे ने सिचाई परियोजना क्रांति जलाशय के संबंध में जल संसाधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम कुण्डा में महाविद्यालय की घोषणा, 50 सीटर से 100 सीटर छात्रावास का उन्नयन सबंधित सभी भेजे गए प्रस्तावों की प्रगति की जानकारी ली।

 
जिले के अब आठ गौठानों में होगी गौमूत्र की खरीदी, गौठान चिन्हांकित करने के निर्देश
 
कबीरधाम जिले में अब आठ गौठानों में गौमूत्र की खरीदी होगी। कलेक्टर श्री महोबे ने सभी ब्लाकों में दो-दो और गौठान चिन्हांकित करने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जिले के दो गोठान बिरकोना और विरेन्द्रनगर गोमूत्र की खरीदी हो रही है।
 
कलेक्टर ने दिए बैगा ग्राम सेमसाटा में बोर करने के निर्देश
 
कलेक्टर श्री महोबे ने बोडला विकासखण्ड के सूदूर एवं दुर्मम पहाड़ियां पर स्थित बैगा बाहूल गांव सेमसाटा में नए हैण्डपंप कराने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए है। वहीं नए हैण्डपंप में नए सोलर पंप लगाने के लिए क्रेडा के अधिकारी को निर्देश दिए है। कलेक्टर ने रेटी टू-ईट वितरण व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वनांचल क्षेत्रों में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा की। उन्हांने मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना के तहत वनांचल क्षेत्रों में निरंतर फोकस करने के निर्देश दिए।
 
धान के अवैध परिवहनों और शराब की अवैध बिक्री पर निरतंर कार्यवाही करें
 
     कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने जिले के वनांचल क्षेत्रों और मैदानी क्षेत्रों में शराब की अवैध बिक्री पर लगातार कार्यवाहीं करने के निर्देश दिए है। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी को कड़े निर्देश भी दिए है। कलेक्टर ने धान खरीदी कार्यां की समीक्षा करते हुए जिले में उपलब्ध बारदाना की जानकारी ली। कलेक्टर ने जिले में अन्य राज्यों से आने वाले धान के अवैध परिवहनों पर कड़ी निगरानी रखने और निरंतर कार्यवाहीं करने के कड़े निर्देश दिए। यहा बताया गया कि जिले में 12 अंतर्राज्यीय रास्तों में कड़ी मॉनिटरिंग की जा रही है।
समाचार-1198/गुलाब डडसेना फोटो/ 01-02

ग्राम पंचायत दामापुर बाजार के सरपंच को नोटिस जारी, सरपंच द्वारा स्कूल समय में जिला कार्यालय आने के लिए विद्याथि्र्ायों को भेजा

विद्यार्थि अपनी समस्या और परेशानी मोबाईल में कॉल या मैसेज करके जिला शिक्षा अधिकारी या अन्य अधिकारी को जानकारी दे सकते है

कलेक्टर ने लगाई जनचौपाल, वनांचलवासी और ग्रामीणों की सुनी समस्या

कवर्धा, 14 नवम्बर 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय में दूर-दराज से पहुंचे वनांचल, ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम दामापुर बाजार के विद्यार्थियों ने स्थानांतरित व्याख्याता श्री वेदराम पात्रे को कार्यमुक्त करने के लिए आवेदन दिया। विद्यार्थियों ने कलेक्टर को बताया कि प्रचार्य समय पर स्कूल नहीं पहुंचते है, जिसकी वजह से वहां के शिक्षको द्वारा समय पर उपस्थिति नही होती है, जिससे हम सबकी पढ़ाई प्रभावित होती है। कलेक्टर श्री महोबे ने विद्यार्थियों की बात को गंभीरता से लिया और संबंधित एसडीएम तथा जिला शिक्षा अधिकारी को पढ़ाई का स्तर और स्कूल की जांच करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्कूल में अध्यापन समय में स्कूली बच्चों को सामुहिक रूप से जिला कार्यालय में आने पर नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर को जानकारी मिली की ग्राम पंचायत दामापुर बाजार के सरपंच द्वारा स्कूल समय में जिला कार्यालय आने के लिए भेजा गया है। जिस पर कलेक्टर ने कड़ी नराजगी जाहिर की और ग्राम पंचायत दामापुर बाजार के सरपंच नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेटर श्री महोबे ने विद्यार्थियों से कहा कि स्कूल में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। वे अपनी समस्या और परेशानी मोबाईल में कॉल या मैसेज करके जिला शिक्षा अधिकारी या अन्य अधिकारी को जानकारी दे सकते है। जिसके बाद संज्ञान में लेते हुए तत्काल निराकरण किया जा जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि स्कूल में जांच टीम के द्वारा जांच की जाएगी और गड़बडी पाने पर कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होनें कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई समस्या नहीं होगी। शिक्षकों द्वारा लगातार गुणवत्तापूर्वक पढ़ाई कराई जाएगी। ग्राम माकरी निवासी श्री प्रमोद कुमार पाटले ने अपनी परेशानी कलेक्टर को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पति-पत्नि दोनो शारीरिक रूप से विकलांग है। कलेक्टर ने प्रमोद को लोन के लिए आवेदन करने कहा और संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ग्राम बेंदरची निवासी श्री जगराखन द्वारा कृषि भूमि में ऑनलाईन रिकार्ड दुरस्थ कराने आवेदन दिया। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, सीमांकन, और नामांतरण आदि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया तथा त्वरित निराकरण की मांग की। सभी आवेदकों ने भी अपनी समस्या और मांगों से संबंधित आवेदन पत्र कलेक्टर को सौंपे। कलेक्टर श्री महोबे ने ग्रामीणों के विभिन्न समस्या एवं मांगों से संबंधित आवेदन को गंभीरता से लिया और नियमानुसार निराकरण की बात कहीं। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, पंडरिया एसडीएम श्री डी.एल. डाहिरे उपस्थित थे।  


बाल दिवस : भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू कहते थे-बच्चे ही कल के भविष्य हैं, कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो

बाल दिवस के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पांडातराई में विभिन्न कार्यक्रम का किया गया आयोजन  

जिले में 14 से 20 नवम्बर तक बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह का किया जा रहा आयोजन रहा

कवर्धा, 14 नवम्बर 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं महिला बाल विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों के विकास एवं उनके अधिकारों के संरक्षण के उद्देश्य से जिले में 14 से 20 नवम्बर तक बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज बाल दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग से समन्वय कर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पांडातराई में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात माँ सरस्वती के प्रतिमा में पुष्प-माला अर्पित कर, गुलाल एवं दिप प्रज्जलवित कर राजकीय गीत एवं स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को ही अतिथि बनाया गया।  
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी बच्चों को गुलाल टिका लगाकर सम्मान किया गया। बच्चों ने विभिन्न गतिविधि में भाग लिया, जिसमे बच्चों में पेंटिग, रंगोली, निबंध, भाषण, कविता पाठ, देशभक्ति गाना, डांस, खेल खोखो, ख़ुर्शी दौड़ आदि प्रतियोगिता रखा गया साथ ही बच्चों में सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति दिए। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री सत्यनारायण राठौर ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई एवं शुभकानाएं दी। उन्होंने बाल दिवस क्यो मनाया जाता जाता है कि विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज ही के दिन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी का जन्म 14 नवंबर 1889 को हुआ था। उन्होंने बताया कि बच्चों से बहुत स्नेह और आत्मीय जुड़ाव था, इसलिये उन्हें बच्चे चाचा नेहरू कहते थे, उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। वे कहते थे बच्चे ही कल के भविष्य हैं, कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो। कार्यक्रम में श्रीमती परमेश्वरी धुर्वे सामाजिक कार्यकर्ता महिला एवं बाल विकास विभाग ने किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम एवं पाक्सो एक्ट गुड टच बेड टच, मिशन वात्सल्य एवं बाल अधिकार संरक्षण की विस्तृत जानकारी दी। श्री नंदकुमार बघेल प्रधान पाठक एवं श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा शिक्षक ने बच्चों को उनके बेहतर भविष्य निर्माण के लिए प्रेरक जानकारी देते हुए शुभकानाएं दिए। श्री परस अंचल व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडातराई ने बच्चों को गुब्बारे वाले कि कहानी बताई और गीत गाकर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेल एवं गतिविधियों के विजेता बच्चों के साथ-साथ सभी बच्चों को शील्ड, मैडल एवं विभिन्न उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी बच्चों ने खूब खुशियां मनाई और पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चे जबरदस्त उत्साहित रहे अंत मे सभी बच्चों ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किए। इस दौरान श्री सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी, श्रीमती परमेश्वरी धुर्वे सामाजिक कार्यकर्ता महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री नंदन प्रसाद बघेल प्रधान पाठक, श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा शिक्षक, कु. आरती ठाकुर शिक्षक एवं स्टॉफ व सभी बच्चे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पांडातराई के उपस्थित रहे।


बाल दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद विद्यालय कचहरी पारा, कवर्धा में बाल मेला का हुआ आयोजन

कवर्धा, 14 नवम्बर 2022। नगर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कचहरी पारा, कवर्धा में आज पं. जवाहरलाल नेहरु की जन्म तिथि को अविस्मरणीय बनाते हुए एवं उनके बाल सुलभ प्रेम को अभिव्यक्त करते हुए बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के मनोरंजन के लिए बाल मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थियों द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के “व्यंजनों की बगिया” रूपी छोटी दुकानें लगाई गई। साथ ही विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए “गेम जोन” परिक्षेत्र की भी व्यवस्था की गई। बाल दिवस के अवसर पर प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के द्वारा ‘’पंडित नेहरू एवं बाल दिवस” विषय पर भाषण व सुमधुर कविता का वाचन भी किया। तत्पश्चात अनेक प्रकार के गीत एवं नृत्य के माध्यम से बच्चों ने बाल मेला का आनंद उठाया। विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता श्री प्रमोद शुक्ला ने अपने संबोधन में बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि, आप ही देश के भविष्य हो, पूरी लगन, मेहनत व ईमानदारी के साथ पढ़ाई करते हुए अपने विद्यालय,  परिवार व देश का नाम रोशन करें और अंत में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान किए।


एड्स जागरूकता अभियान के अंतर्गत रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

     कवर्धा, 14 नवम्बर 2022। नेहरु युवा केंद्र छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ एड्स कंट्रोल सोसायटी तत्वावधान में सौरभ कुमार निषाद जिला युवा अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में कार्य कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक जो चारों ब्लॉक में एड्स जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। ग्राम बानो में एड्स जागरूकता कार्यक्रम ‘‘ग्राम सेवा  युवती मंडल‘‘ द्वारा एड्स जागरूकता पर रंगोली बनाकर और पोस्टर बनाकर लोगो को जागरूक किया। जिसमे रंगोली में (प्रथम) विशाखा चंद्रवंशी, (द्वितीय) शारदा निषाद, (तृतीय), दीपशिखा चंद्रवंशी ने अपना स्थान बनाया हैं। साथ में पोस्टर में (प्रथम) महेश्वरी निषाद, (द्वितीय) स्थान पर मासूम यादव (तृतीय) स्थान पर स्वाति पाली के साथ-साथ ग्राम पंचायत बानो (द) की सरपंच श्रीमती चमेली चंद्रवंशी के साथ कवर्धा ब्लॉक की राष्ट्रीय स्वयं सेविका कीर्ति चंद्रवंशी और प्रतिभागी माही चंद्रवंशी, सोना यादव, भारती पाली, ज्योति पाली, दुर्गेश्वरी, दीपाली चंद्रवंशी, मानसी चंद्रवंशी, प्रिंसी यादव ने रंगोली में और पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया और ग्रामवासियों को एड्स के प्रति जागरुक किया।

Post a Comment

0 Comments