NEWS :-दीपावली मिलन के अवसर पर कायस्थ समाज कवर्धा ने रचनात्मक कार्यों का किया आयोजन,
कवर्धा.
कायस्थ समाज, कवर्धा ने दीपावली के अवसर पर बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के प्रयास में रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन भगवान चित्रगुप्त महाराज एवं श्री गणेश मंदिर प्रांगण पर समाज के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर बख्शी एवं ख्यातिप्राप्त शिक्षक आदित्य श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आयोजित किया बच्चों एवं युवाओं को रंगोली, चित्रकला, मेंहदी एवं नृत्यकला, कुर्सी दौड़ में लगभग 110 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम के सम्मानीय मुख्य अतिथि श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कवर्धा एवं विशिष्ट अतिथिगण के रूप में दीपक सिन्हा, श्रीमती किरण सोनी, अजय ठाकुर पार्षदगण रहे कार्यक्रम में समाज ने अपने वरिष्ठ श्री पुरषोत्तम लाल श्रीवास्तव को 92 वर्ष की आयु के लिए सम्मानित भी किया वही सभी विधाओं के प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुये अतिथियों एवं समाज के सभी सदस्यों ने भरपूर आनंद लिया रंगोली में प्रथम सौम्या श्रीवास्तव, द्वितीय अदिति श्रीवास्तव तृतीय वैशाली श्रीवास्तव रहे एवं चित्रकला में प्रथम स्थान पर वान्या श्रीवास्तव एवं शुभम् श्रीवास्तव तथा द्वितीय शाम्भवी श्रीवास्तव तृतीय कृष्णा श्रीवास्तव एवं सीनियर ग्रुप से डॉ. सौम्या वर्मा को पुररूकृत किया गया इसी तरह मेंहदी में प्रथम मानसी श्रीवास्तव, द्वितीय श्रेया बख्शी तृतीय सृष्टि श्रीवास्तव एवं नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम आस्था श्रीवास्तव, द्वितीय सानवी श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर अवनी श्रीवास्तव रही इसी तरह कुर्सी दौड़ के प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया
कार्यक्रम में श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि आज बुद्धिवादी समाज के कार्यक्रम में उपस्थित होकर मैं अपने को सौभाग्यशाली समझ रहा हूँ कायस्थ समाज ने हमेशा ही राष्ट्र का मार्गदर्शन किया है, राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत आपका समाज देश को स्वामी विवेकानंद सुभाषचंद्र बोस जयप्रकाश नारायण, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जैसे महान व्यक्तियों ने समाज को दिशा दी है।
वहीं समाज के अध्यक्ष शेखर बख्शी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में युवाओं को रचनात्मक कार्यो से जोड़ना है आज प्रत्येक पालक मोबाइल के दुरूपयोग से चिंतित है ऐसे में इस उत्कृष्ट कार्यक्रम के लिए शुभकामनायें दी कार्यक्रम के आयोजन के लिए समाज ने कार्यक्रम प्रभारी भी बनाये जिन्होने सौपें गये कार्यो का सफल निर्वहन किया जिसमें श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव अध्यक्ष महिला समाज, जागेन्द्र श्रीवास्तव, वैभव श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, शुभम् श्रीवास्तव रहे वहीं समाज के सदस्यों का कार्य भी उल्लेखनीय रहा, निर्णायक गण के रूप में नम्रता श्रीवास्तव, रजनी श्रीवास्तव, नविता श्रीवास्तव, सीमा वर्मा, रूबी श्रीवास्तव, आकांक्षा श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, डिम्पल श्रीवास्तव, कीर्ति वर्मा, निर्मला श्रीवास्तव, लक्ष्मी श्रीवास्तव की सहभागिता रही ।
0 Comments