NEWS :-युवा कांग्रेस कवर्धा ने किसानों आमजनों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, भाजपा सरकार की नाकामी, आमजन व किसान परेशान
मोहम्मद रियाज
कवर्धा :- जिले में व्याप्त गंभीर समस्याओ को लेकर युवा कांग्रेस विधानसभा कवर्धा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा के नेतृत्व में कबीरधाम जिले की जनता एवं किसानों से जुड़े गंभीर मुद्दों को लेकर माननीय कलेक्टर कबीरधाम को ज्ञापन सौंपा गया।
मांग पत्र को लेकर कांग्रेस ...
युवा कांग्रेस विधानसभा कवर्धा समन्वयक अश्विनी वर्मा एवं युवा कांग्रेस विधानसभा कवर्धा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने कहा कि इस ज्ञापन में भाजपा सरकार की नाकामी को उजागर करते हुए आम जनमानस की मूलभूत सुविधाओं एवं किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से रखते हुए शीघ्र निराकरण की मांग की गई।
प्रमुख मांगें – 1️⃣ बिजली समस्या – कवर्धा क्षेत्र में निरंतर हो रही बिजली कटौती एवं लो-वोल्टेज की समस्या का स्थायी समाधान तथा पर्याप्त ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराना।
2️⃣ खाद समस्या – समिति केंद्रों सहित पूरे क्षेत्र में किसानों के लिए डीएपी, यूरिया, राखड़ एवं पोटाश की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना।3️⃣ कानून व्यवस्था – विधानसभा क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने हेतु कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना।4️⃣ गौवंश सुरक्षा – प्रमुख चौक-चौराहों पर हो रही गौवंश की दुर्दशा का स्थायी निराकरण।5️⃣ शराब भट्टियां – नेशनल हाईवे एवं मुख्य मार्गों (कवर्धा–पोड़ी) से शराब भट्टियों को अन्यत्र स्थानांतरित करना।6️⃣ सड़क निर्माण – ग्रामीण व किसानों की सुविधा हेतु प्रमुख मार्गों को शीघ्र पक्की सड़क में परिवर्तित करना।7️⃣ किसानों को बोनस एवं शक्कर वितरण तत्काल शुरू करना।8️⃣ कारखाने परिसर में किसान सुविधा केंद्र (किसान भवन, स्नानागार, पानी टंकी, चबूतरा आदि) का निर्माण।9️⃣ कारखाने में भर्ती प्रक्रिया की जांच – भर्ती में हुई अनियमितताओं की जांच, कर्मचारियों की सूची सार्वजनिक करना एवं आवश्यकता अनुसार नई भर्ती।🔟 ऑनलाइन सुविधा – कारखाने की वेबसाइट पर किसानों हेतु हिंदी पर्ची, मृदा परीक्षण केंद्र एवं शेयर स्थानांतरण की सुविधा उपलब्ध कराना। यदि 15 दिनों के भीतर समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो संबंधित विभागों का घेराव किया जाएगा। [11]शिक्षक व्यवस्था - कवर्धा विधानसभा के समस्त शासकीय विद्यालयों में विषयवार पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की भर्ती की जाए।मांग 15 दिवस के अंदर पूरा नहीं होने पर संबंधित विभागों का घेराव सहित बड़ी आंदोलन की चेतावनी दिया।
उक्त कार्यक्रम में शिवकुमार वर्मा,भीष्म पांडे, संजय धुर्वे, इंद्रा बंजारे,मुन्ना चंद्रवंशी, भोगेश्वर चंद्रवंशी, अमित वर्मा लक्ष्मीनारायण लहरे, धनराज वर्मा ,हेमंत ठाकुर,
देवकुमार चंद्रवंशी, विक्की लहरे, गजेंद्र वर्मा, हेमंत चंद्रहास बंजारे, ठाकुर रामजी पटेल राजू मिराज, रामगोपाल वर्मा, लोरिक यादव,घनश्याम,मार्कण्डेय,लुकेश वर्मा, रामनारायण वर्मा, ज्ञानेंद्र कश्यप सुखनंदन चंद्रवंशी, घनश्याम साहू, भुनेश्वर साहू, भोजकुमार यादव, भुकाऊ पटेल, अयोध्या साहू, चंद्रशेखर जायसवाल, विनय साहू, राम जी पटेल, जगतू पटेल, रामदास पटेल, जागृत बंजारे, बसंत जायसवाल, सुखचंद साहू, अमन विश्वकर्मा, परशादी बैगा, रामू लांझी, विवेक वर्मा, झाड़ू सिंह पोर्ते, पार्षदी साहू, रिखीराम साहू सहित सैंकड़ों की संख्या में विधानसभा क्षेत्र के अनेक युवा एवं किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
0 Comments