कवर्धा
विनायक पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल रामनगर /शंकर नगर कवर्धा में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
सर्वप्रथम मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती वंदना के साथ व तिलक लगाकर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के आसंदी पर उपस्थित स्कूल के निदेशक डॉ. नारायण साहू एवं अध्यक्ष - श्रीमती लक्ष्मी साहू मैनेजिंग विभाग रविंद्र शर्मा एवं स्कूल के प्राचार्या श्रीमती तृप्ति कश्यप व पाल्यों/अभिभावक गणों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान व राजकीय सम्मान के साथ तिरंगे झंडे को सलामी दी गई।
अतिथियों का स्वागत बुके, तिलक व बैच लगाकर के सम्मान किया गया। कार्यक्रम का श्रीगणेश करते हुए स्कूल के प्राचार्य के द्वारा उपस्थित सभी बच्चों अभिभावकों एवं अतिथियों का अभिवादन करते हुए आजादी के महापर्व की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी। और सभी का स्वागत करते हुए स्वागत उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस के आजादी महापर्व पर व्याख्यान दी।
तत्पश्चात अतिथियों के रूप में विराजमान स्कूल निदेशक व अध्यक्ष एवं अन्य सभी पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित सभी स्कूली बच्चों व पालकों एवं जन समुदाय को आजादी का महापर्व के अवसर पर बधाइयां देते हुए कहा की,
संघर्ष के साये में हमारा भारत देश लगभग 200 साल तक अंग्रेजी, ब्रिटिश शासन काल के चंगुल में रहा। समय बीतता गया और भारत देश को आजादी दिलाने में हमारे देश के महान क्रांतिकारी विभूतियों ने चिंतन करते हुए कार्य योजना बनाई और अंग्रेजों का डटकर मुकाबला किया। और एक समय ऐसा आया कि अपने खून का एक-एक कतरा बहाते हुए अपना प्राण न्योछावर करते हुए शहीद हो गये। तब कहीं जा करके 15 अगस्त सन 1947 को हमारा भारत देश आजाद हुआ। तब से लेकर आज तक 15 अगस्त का यह महापर्व स्वतंत्रता दिवस के रूप में पूरे भारतवर्ष में बहुत ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाते आ रहे है।
15 अगस्त सन 1947 को तीन रंग का तिरंगा झण्डा को अंगीकृत कर प्रथम बार ध्वज का आरोहण किया गया। जो कि त्याग,बलिदान और अदम्य साहस का प्रतीक माना जाता हैं।तब से लेकर आज तक स्वतंत्र भारत में हर्ष और उल्लास के साथ आजादी का यह महापर्व ध्वजारोहण कार्यक्रम के रूप में मनाते आ रहे हैं।
और इसलिए भारत माता के क्रांतिकारी सपूतों, बलिदानियों, वीर वीरांगनाओं तथा हमारे देश के दिव्य आत्माओं को याद करते हुए यह आजादी का महापर्व प्रतिवर्ष बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है।
स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया
प्रतिवर्षानुसार आजादी के इस महापर्व पर स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा बहुत ही सुंदर व आकर्षक देशभक्ति गीत संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिसे देखकर दर्शक दीर्घा ने इन नन्हे मुन्ने बच्चों की वेशभूषा एवं माँ भारती के वीर सपूतों को याद करते हुए भाव विभोर हुए एवं कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा किया गया।
0 Comments