29 जून को मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेसन एवं मुस्लिम ट्रस्ट कवर्धा के जानिब से नन्हे रोजेदार बच्चें व दसवीं, बारहवीं में 70 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाले होनहार बच्चों को करेगी सम्मानित

29 जून को  मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेसन एवं मुस्लिम ट्रस्ट कवर्धा के जानिब से नन्हे रोजेदार बच्चें व दसवीं, बारहवीं में 70 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाले होनहार बच्चों को करेगी सम्मानित

कवर्धा
जामा मस्जिद इन्तेजामिया कमेटी मुस्लिम ट्रस्ट व आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की जानिब से रमज़ान शरीफ में  11 साल से कम उम्र के नन्ने मुन्ने जिन बच्चो ने रोजा रखा था और साथ  ही 10th और 12th की बोर्ड परीक्षा में 70+ प्रतिशत अंक हासिल करने वाले तमाम बच्चों का हौसला अफ़ज़ाई प्रोग्राम 29/06/25 दिन रविवार को दोपहर 12:00  बजे अंजुमन जमातखाना में होना करार पाया है । लिहाजा आप तमाम लोगो से गुजारिश है कि दीन और दुनिया दोनो तालीम को बढ़ावा देने वाले इस प्रोग्राम में मजीद तादात में शामिल हो कर प्रोग्राम को कामयाब बनाए।
आप सभी के शिरकत के मुंतजिर हनीफ खान (मुतवल्ली मुस्लिम ट्र्स्ट)
अफ़ज़ल खान,तौसीफ खान,जुनेद हिंगोरा,अफ़रोज़ खान ,आसिफ खान,सोहराब खान,इकराम खान,राजिक खान,हामिद खान

अर्जगुजार
जामामस्जिद इन्तेजामिया कमेटी मुस्लिम ट्रस्ट कवर्धा

Post a Comment

0 Comments