NEWS :-विनायक पब्लिक स्कूल शंकर नगर कवर्धा में प्रतिभा सम्मान एवं वार्षिकोत्सव की रही धूम

NEWS :-विनायक पब्लिक स्कूल शंकर नगर कवर्धा में प्रतिभा सम्मान एवं वार्षिकोत्सव की रही धूम
- कवर्धा, 
  कवर्धा शहर में बहुत ही कम समय मे शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य करते हुए बच्चों के अंदर सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए "विनायक पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल कवर्धा" में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम  आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मंचासीन हुए बहुत ही सम्मानित श्रीमती अदिति कश्यप - (उन्नत तकनीक कृषक पुरस्कृत -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राज्यपाल छत्तीसगढ़ से उत्कृष्ट कृषक कर्मठ पुरस्कार से सम्मानित,एवं रूपेंद्र जायसवाल (सफल उद्यमी कृषक व जिलाध्यक्ष डडसेना कलार सम्माज), नंदलाल चंद्राकर(जिलाध्यक्ष विहिप), भुनेश्वर चंद्राकर (जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा),सुरेश दुबे जिला मंत्री, डॉ.भारती गुप्ता, स्कूल के निदेशक डॉ. नारायण साहू, श्रीमती लक्ष्मी साहू (अध्यक्ष) व अभिभावकों के द्वारा,
 ऋतुओं का राजा बसंत ऋतु के स्वागत के साथ सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर तिलक लगाकर  पुष्पांजलि अर्पित करते हुए,मंत्रोच्चार के साथ विद्यारम्भ का श्री गणेश पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सभी अतिथियों का बुके,फूलमालाओं एवं स्मृति चिन्ह देकर के आत्मीय स्वागत सम्मान पश्चात, स्कूल के प्राचार्य के द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। 

इस शुभ अवसर पर जन्मदिन मनाया गया-
स्कूल के निदेशक डॉ. नारायण साहू जी का सभी के सानिध्य में जन्म दिवस के शुभ अवसर पर केक काटकर सभी का अपार स्नेह ,प्यार और आशीर्वाद प्राप्त कर, एक शाम नन्हे मुन्हे बच्चों के नाम के साथ छठवें वार्षिक उत्सव की बधाइयाँ एवं प्रतिभा से ओतप्रोत स्कूल के सभी  छात्र-छात्राओं व एकेडमिक सभी स्टाफ को उत्कृष्ट प्रतिभाशाली गौरव सम्मान से सम्मानित किया। और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए, स्कूल के वर्तमान व आगामी कार्ययोजना के विषय में विस्तृत जानकारीयां साझा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्माननीय अतिथियों के द्वारा अपने विभिन्न क्षेत्रों के महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया गया।
सभी नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी का ध्यान आकर्षित किया
 कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा सुमधुर सरस्वती वंदना, स्वागत डान्स, श्री गणेश देवा, नवदुर्गा देवियों का नव स्वरूप, देशभक्ति, एवं भारत देश की विभिन्न राज्यों की कल्चरल प्रोग्राम के साथ अलग-अलग विधाओं एवं परंपराओं को ध्यान में रखते हुए तथा अपनी छत्तीसगढ़ महतारी की विशेष श्रृंगार से सजे हुए विभिन्न छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य गीतों के साथ,  स्पीच एवं ड्रामा के माध्यम से जीवंत प्रस्तुतियां दी गई।

 स्कूल के सभी नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा नयनाभिराम कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों को देखकर दर्शक दीर्घा खुशी से झूम उठा। और सभी ने इस कार्यक्रम का मनमोहक आनंद लेते हुए सभी अभिभावकों ने इन बच्चों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए,कच्चे मिट्टी को, कुम्हार की भांति सुंदर व आकर्षक मूर्ति के स्वरूप में ढालने के इस अभूतपूर्व कार्यों तथा सराहनीय व सफल आयोजन के लिए स्कूल के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा विद्यालय परिवार का  तारीफ के पुल बाँधे।
 
कार्यक्रम के अंत में  सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।

Post a Comment

0 Comments