NEWS-विधानसभा घेराव /विशाल धरना प्रदर्शन दिनाँक परिवर्तन सूचना
रायपुर
भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश की पदाधिकारी बैठक चंगोराभाठा रायपुर मे दिनाँक 12.2.2023 को भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ की उपाध्यक्ष श्रीमती सोनिया मरावी की अध्यक्षता मे आयोजित हुई | बैठक में पूर्व निर्धारित विधानसभा घेराव, विशाल धरना प्रदर्शन की तिथि में परिवर्तन करते हुए 22फरवरी 2023 के स्थान पर 03मार्च 2023 को प्रातः 11बजे,शासन द्वारा निर्धारित धरना स्थल नया रायपुर तुता* तय किया गया l विदित हो की 22फरवरी को विधानसभा सत्र नहीं होने के कारण तिथि में परिवर्तन किया गया है | अतः प्रदेश पदाधिकारी, सदस्य / जिलामंत्री एवं सभी पंजीकृत यूनियन के महामंत्री को सादर सूचनार्थ प्रेषित है | धरना मे आने वाले सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, सदस्य गण अपने साथ टिफिन एवं पानी अवस्य लाये धरना मे भोजन नास्ता की व्यस्था नहीं रहेगी धरना स्थल का लोकेशन ग्रुप मे शेयर की जाएगी।
0 Comments