NEWS :-विनायक पब्लिक स्कूल कवर्धा में स्कूली बच्चों को हाथ धुलाई एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

NEWS :-विनायक पब्लिक स्कूल कवर्धा में स्कूली बच्चों को हाथ धुलाई एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
 कवर्धा, जिला- कबीरधाम,
दानवीर भामाशाह शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित विनायक पब्लिक स्कूल रामनगर/ शंकर नगर कवर्धा में "न्यू थिंक- न्यू फ्लाइट कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को, इस सत्र के चौथे एपिसोड के माध्यम से, प्रथम सत्र में प्रार्थना, एसेम्बली, पश्चात पिटी, अरेबिक जुम्बा डान्स कराया गया।

 एवं द्वितीय सत्र में पढ़ाई के साथ साथ,बच्चों के अंदर स्किल डेवलपमेंट व सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए, स्कूल प्रबंधन के निर्देशानुसार व प्राचार्य के मार्गदर्शन में प्रत्येक शनिवार को "नई सोंच, नहीं उड़ान"   कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई।
जिसमें "भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत" स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को हाथ धुलाई का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का विशेष कार्यक्रम किया गया।
 जिसके अंतर्गत सभी बच्चों को लंच करने से पूर्व हाथों की सफाई कैसे और किस प्रकार से  करनी चाहिए। स्कूल के एक्सपर्ट टीचर के द्वारा प्रैक्टिकल कर बताया गया। एवं इससे हमारे जीवन शैली में होने वाले व्यापक असर से रूबरू कराया गया। साथ ही भारत सरकार का स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत, हमें अपने आपको, स्कूल ड्रेस, क्लासरूम, स्कूल कैंपस को एवं अपने घरों व अन्य आसपास के स्थानों को भी किस प्रकार से स्वच्छ बनाए रखना चाहिए । विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। 
तत्पश्चात वर्तमान कालखंड के बदलते परिवेश के साथ-साथ , आज का जनरेशन भारत की वैदिक परंपरा  व भारतीय शिक्षा पद्धति, संस्कृति एवं सभ्यता को ना भूले इसलिए स्कूल के बच्चों को नैतिक शिक्षा का पाठ भी पढ़ाया गया। ध्यानाकर्षण करते हुए हमें अपने से बड़ों का कैसे आदर और सम्मान किया जाना चाहिए। अपने माता-पिता,बड़े- बुजुर्गों व गुरुजनों के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन का अक्षरसः पालन करते हुए, जीवन मे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई। जिससे बच्चों के अंदर संस्कार व चरित्र का निर्माण सदैव विद्यमान रहे।

इन्हीं महत्वपूर्ण विषयों को लेकर के कार्यक्रम आयोजित किया गया। सफल बनाने में स्कूल मैनेजमेंट के साथ-साथ सभी विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा।


Post a Comment

0 Comments