27 सदस्यीय टोली के साथ 105 किलो मीटर की कांवड़ यात्रा पर निकले तुकाराम चंद्रवंशी,
जिलेवासियों की सुख, समृद्धि की कामना के साथ करेंगे बाबा बैजनाथ का जलाभिषेक
कवर्धा। देवों के देव भगवान महादेव की भक्ति के लिए समर्पित श्रावण के पवित्र महिने में कबीरधाम जिले के शिवभक्तों में भारी उत्साह और शिव भक्ति देखने को मिल रही है। श्रावण के इस पवित्र मास में बड़ी संख्या में जिले भर के शिवभक्त मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक, मध्यप्रदेश के मण्डला सहित बाबा बैजनाथ धाम तक पहुंचकर कांवड़ यात्रा और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि एवं मंगलकामना के संकल्प के साथ पवित्र गंगाजल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुए हैं। कांवड़ यात्रा में निकले श्री चन्द्रवंशी ने बताया कि यह 105 किलो मीटर की कठिन पैदल कांवड़ यात्रा भक्ति, समर्पण और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है। श्री चंद्रवंशी ने बताया कि यह कांवड़ यात्रा दल भोरमदेव बोल बम समिति के संयोजक रवि शर्मा की अगुवाई में कबीरधाम से 18 जुलाई को रवाना हुआ था। रविवार को यात्रा के दूसरे दिन लगभग 35 किलो मीटर की यात्रा पूरी की जा चुकी है। यह संकल्प यात्रा बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक के साथ पूर्ण होगी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा कबीरधाम जिला एवं समस्त क्षेत्रवासियों की सुख-शांति और समृद्धि के लिए समर्पित है। उन्होने कहा कि यह केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द, संकल्प और सेवा भावना का सशक्त उदाहरण भी है। इस पवित्र कांवड़ यात्रा में कबीरधाम जिले के नीलमणी चंद्रवंशी, अनिल वर्मा, धरमपाल आहूजा, लोकेश देवांगन, दिनेश शर्मा, मनोज गुप्ता, मनोज तिवारी, मोपाल ठाकुर, राकेश चंद्रवंशी, आशीष चंद्रवंशी, विशु चंद्रवंशी, खिलेंद्र चंद्रवंशी, अवधेश ठाकुर, पुखराज देवांगन, बिजेंद्र भारती सहित कुल 27 कांवड़िया शामिल हैं।
-----------------------
0 Comments