NEWS-: पूज्य संत श्री आशारामजी बापू ने किया 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाने का आवाहन सोनू साहू

NEWS-: पूज्य संत श्री आशारामजी बापू ने किया 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाने का आवाहन सोनू साहू
श्री योग वेदांत सेवा समिति ने 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस का सुप्रचार यात्रा पूरे शहर के प्रमुख मार्गो में तुलसी की पौधा भेंट कर निकाली। युवा सेवा संघ के अध्यक्ष सोनू साहू ने बताया कि जब ब्रह्मज्ञानी संत श्री आशारामजी बापू ने 2014 में 25 दिसंबर का दिन ' तुलसी पूजन दिवस' के रूप में मनाने का आवाहन किया ही था तब अधिकांश दुनिया को शायद ही यह तथ्य अवगत था कि छोटा-सा तुलसी का पौधा इतना गुणकारी है। संतश्री के मार्गदर्शन में तुलसी की महिमा व तुलसी को घर-घर पहुंचने के लिए प्रकल्प शुरू हो गये। देखते ही देखते यह दिवस महापर्व के रूप में पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाने लगा। अब तो इस महापर्व का डंका समूचे विश्व में महीने भर पहले ही बजना शुरू हो जाता है। इस वर्ष घर-घर तुलसी पहुचाओं अभियान (वृंदा अभियान) के अंतर्गत तुलसी पूजन से महीनाभर पहले ही लाखों की संख्या में तुलसी पौधों का वितरण हो गया है। 25 दिसंबर तक पौधे- वितरण की दर और बढ़ती जायेगी। तुलसी रहस्य पुस्तक, और ऋषि प्रसाद का पर्यावरण सुरक्षा विशेषांक भी जगह-जगह वितरित किया जायेगा,जागृति यात्रा भी निकली जायेंगी। इस सुप्रचार यात्रा में प्रमुख रूप से समिति के संरक्षक भगवती साहू, विक्रम साहू,भुवन साहू, हेमलाल साहू,अयोध्या यदु, ढारेंद्र साहू, कन्हैया साहू, गणेश पटेल, नंदू बघेल, प्रेमू साहू, अनूप यादव, सोनू साहू, प्रदीप साहू, सिद्धांत चौहान,मनोज साहू, डॉ.जनक साहू, लोकेश मानिकपुरी,कुश कश्यप,यमन देवांगन, दानेश्वर साहू, खुमान श्रीवास, रामेश्वर साहू,विद्या दीदी, मुक्ता दीदी, हेमलता, वाशनी और महिला मंडल के बहने भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments