कवर्धा ! नगर की प्रतिष्ठित संस्था गुरूकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा में 78 वीं स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस शुभ अवसर पर संचालन समिति के अध्यक्ष, समस्त पदाधिकारी व निदेशकगण, शाला के प्रभारी प्राचार्य, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ व छात्र-छात्राएँ अधिकांश संख्या में पालकगण उपस्थित थे। इस समारोह के शुभ अवसर पर सम्माननीय अतिथि के रूप में श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी जी भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष कवर्धा, श्री कमलेश तिवारी जी सम्माननीय पालक, श्री सतीश अग्रवाल जी सम्माननीय पालक, श्री दुर्गेश अवस्थी जी कवर्धा, संस्था के अध्यक्ष संतोष बोथरा जी, संस्था के निदेशक श्री महावीर जैन जी, श्री संतोष कोचर जी, युवा निदेशक प्रिंस बोथरा जी एवं शाला के प्रभारी प्राचार्य श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, मंचासीन थे। विशिष्ट अतिथियों के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया उस समय विद्यालय प्रांगण राष्ट्रगान की ध्वनि से ध्वनित हो उठा। विद्या की देवी माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पूजन वंदन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। समस्त सम्माननीय अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया। विद्यालय के छात्राओं ने मनमोहक देशभक्ति गीत की प्रस्तुति देकर कार्यकम में चार चाँद लगा दिये। शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य व संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सम्माननीय अतिथियों व संस्था के निदेशक श्री महावीर जैन जी, श्री संतोष कोचर जी ने अपने उद्बोधन भाषण में शाला की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रेरणादायक बातों से सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर सभी सम्माननीय अतिथि, संस्था के अध्यक्ष श्री संतोष बोथरा जी व समस्त पदाधिकारियों व प्रभारी प्राचार्य श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ने विद्यालयीन परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। शाला के श्री एल. के. शुक्ला पी.जी.टी. ने सभी का आभार व्यक्त किया। सभी सम्माननीय अतिथियों को शाला का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। Geish 16/8/24 ज्ञानेन्द्र सिंह ( प्रभारी प्राचार्य) Principal Gurukul Public School Hrwardha (C.G)
0 Comments