NEWS :-ग्राम पंचायत रघ्घुपारा में फर्जी समूह द्वारा राशन दुकान का संचालन, गाँव के महिलाओं ने कलेक्टर जनदर्शन में कि शिकायत जिलाधीश कार्यालय में सात महीने पूर्व शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही नहीं,महिलाओं ने आवेदन पर संज्ञान लेने लगायी गुहार

NEWS :-ग्राम पंचायत रघ्घुपारा में फर्जी समूह द्वारा राशन दुकान का संचालन, गाँव के महिलाओं ने कलेक्टर जनदर्शन में कि शिकायत 

 जिलाधीश कार्यालय में सात महीने पूर्व शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही नहीं,महिलाओं ने आवेदन पर संज्ञान लेने लगायी गुहार 

कवर्धा 
 ग्राम पंचायत रघ्घुपारा में पिछले कई वर्षों से मिनीमाता महिला समूह द्वारा संचालित है जो की अपने इच्छा अनुसार दुकान खोलते है जिससे समय पर लोगो को राशन नही मिल पाता जबकी इनके समूह में सदस्य नही होते हुए भी फर्जी तरीके से दबंगई के साथ राशन दुकान संचालित कर रहे है इस समूह का पंजीयन भी नही है, जिसकी शिकायत पिछले सात महीने से किया गया है जिस पर अभी तक आखिर क्यों कोई कार्यवाही नही हुआ है।बड़ा सवाल है, ग्रामीणों ने बताया कि अब इसलिए संचालक के द्वारा कहा जाता है कि तुम जहाँ जाना चाहते हो जाओ मेरा कुछ नहीं कर पाओगे, जबकी जनपद पंचायत बोडला द्वारा इनके समूह को अमान्य करते हुए प्रमाण पत्र जारी किया गया है जो सलंग्न है और वर्ष 2014 में मृत लोगो का राशन को गबन किया गया था जो जांच के बाद आरोपी साबित होने के बाद भी इनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं किया गया था ।

 अब पुनः ग्रामीणों ने मिनीमाता महिला समूह का पंजीयन को रद्द करते हुए उचित कार्यवाही करने एवं जय अम्बे महिला समूह रध्धुपारा को राशन दूकान दिलाने के लिए कलेक्टर कार्यालय में आकर जनदर्शन में आवेदन किया है,अब ग्रामीणों ने जिलाधीश महोदय से आग्रह किया है कि,7 माह पूर्व भी आवेदन कर चुके है, कृपया इस बार मामले क़ो संज्ञान में लेकर, उचित कार्यवाही करें.

Post a Comment

0 Comments