NEWS:- युवा कांग्रेस कवर्धा की विधानसभा कार्यकारिणी,ब्लॉक अध्यक्ष,शहर,नगर अध्यक्ष नियुक्त कर दी गई ,बड़ी जिम्मेदारी......


युवा कांग्रेस कवर्धा की विधानसभा कार्यकारिणी,ब्लॉक अध्यक्ष,शहर,नगर अध्यक्ष नियुक्त कर दी गई ,बड़ी जिम्मेदारी......

कवर्धा :- छत्तीसगढ़ में चुनाव की बिगुल बजते ही प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा कवर्धा विधान सभा की टीम बना कर युवाओं को कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी।
____________________________

माननीय कैबिनेट मंत्री जन नेता श्री मो.अकबर भैया जी के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस कवर्धा विधान सभा की कार्यकारिणी का गठन......
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी श्री कृष्णा अल्लावरू,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.वी.श्रीनिवास जी,राष्ट्रीय महासचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी डा पलक वर्मा जी,प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी,सह प्रभारी श्री मनप्रीत सिंह जी सहमति एवं जिला प्रभारी श्री चेतन भानुशाली जी,जिला सह प्रभारी श्री प्रतीक यदु,श्री रामेश्वरपूरी गोस्वामी जी,जिला अध्यक्ष श्री चंद्रभान कोसले जी,विधानसभा अध्यक्ष श्री वाल्मिकी वर्मा जी ने कार्यकारिणी का नियुक्त किया।
____________________________

              युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रभान कोसले ने सभी को बधाई देते हुए बताया कि नव नियुक्त पदाधिकारी पूरा ऊर्जा के साथ होने वाले विधान सभा चुनाव में काम करेंगे।एवं युवा कांग्रेस की महत्पूर्ण भूमिका रहेगा।कबीरधाम जिला के दोनो विधानसभा को जीता कर लाएगी।और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएगी।

             युवा कांग्रेस कवर्धा अध्यक वाल्मिकी वर्मा ने कहा कि सभी नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित कर अपने विधानसभा में पूरे ताकत के साथ जमीनी स्तर पर काम करने के लिए युवाओं में जोश भरा।युवा कांग्रेस के साथियों को हर बूथ में पहुँच कर अकबर भैया को फिर से जिताने के लिए कमर कसना होगा एवं छत्तीसगढ़ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुचाना होगा।

Post a Comment

0 Comments