लोहारा पुलिस कि सफल कार्यवाही लोहारा क्षेत्र मे वीआईपी मुव्हमेन्ट होने के कारण वाहनो की सघन चेकिंग के दौरान चोरी का जेसीबी किया जप्त 02 व्यक्तियो से कडाई से पूछताछ करने पर थाना समनापुर जिला डिंडौरी से चोरी करना किये स्वीकार



⏩ लोहारा पुलिस कि सफल कार्यवाही
⏩ लोहारा क्षेत्र मे वीआईपी मुव्हमेन्ट होने के कारण वाहनो की सघन चेकिंग के दौरान चोरी का जेसीबी किया जप्त
⏩ 02 व्यक्तियो से कडाई से पूछताछ करने पर थाना समनापुर जिला डिडौरी से चोरी करना किये स्वीकार
⏩ थाना समनापुर जिला डिडौरी म0प्र0 का मामला होने से जेसीबी वाहन को व मय आरोपियान के सुपुर्द किया ।
             
     लोहारा         

 थाना  लोहारा क्षेत्र मे वीआई पी मुव्हमेन्ट होने से वरिष्ट अधिकारियो श्रीमान पुलिस अधीक्षक डा0 लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर रावटे एंव अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव के दिशा निर्देश मे थाना प्रभारी मुकेश यादव द्वारा टीम गठित कर नाकाबंदी कर वाहनो की सघन चेकिंग की जा रही थी कि कवर्धा की ओर से आ रही जेसीबी वाहन को रूकवाकर पूछताछ करने पर वाहन चालक द्वारा संतोष् जनक जवाब नही मिलने से कडाई से पुछताछ करने पर उक्त जेसीबी वाहन को ग्राम समनापुर थाना समनापुर जिला डिंडौरी मध्यप्रदेश से चोरी कर रायपुर में ले जाकर खपाना बताये एवं नाम पता पूछने पर अपना नाम 01- रमाशंकर पिता गोरे लाल गुप्ता उम्र 45 साल साकिन मोतीनगर वार्ड नंबर 56 रायपुर 02- वसीम खान पिता जनाब मुसीर खान उम्र 25 साल साकिन मोतीनगर वार्ड नंबर 54 रायपुर का होना बताये कि मामला थाना समनापुर जिला डिंडौरी म0प्र0 का होने से थाना समनापुर जिला डिडौरी म0प्र0 को सूचित कर उक्त जेसीबी वाहन को मय आरोपियो के समनापुर पुलिस के आने पर सुपुर्द किया गया है उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी मुकेश यादव, सउनि उग्रसेन जगत प्रआर 171 बाबूलाल पांचे, प्रआर 382 फलेन्द्र देशमुख आर0 557 कीर्ति लाल वर्मा, आर0 801 ओमप्रकाश धुर्वे, आर0 635 गेंदलाल राज, 808 प्रकाश पनागर, आर0 464 विश्वनाथ मंडावी सैनिक 141 भंवर सिंह खुशरो का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments