9 सोसायटी अध्यक्षों को विधायक ममता ने कराया पदभार ग्रहण,किसानों के हित मे करेंगे काम :ममता



नव मनोनित 9 सोसायटी अध्यक्षों को विधायक ममता ने कराया पदभार ग्रहण

कवर्धा: टाइम्स न्यूज इंडिया
 मंगलवार को कुंडा में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने सेवा सहकारी समिति मर्यादित के कुंडा परिक्षेत्र के 9 सोसायटी अध्यक्षों को पदभार ग्रहण कराकर नियुक्ति पत्र प्रदान की।
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए प्रदेश भर के सेवा सहकारी समितियों ने प्रशासनिक व्यस्था करते हुए अभी हाल में अध्यक्षों  मनोनित की है।
वही नव मनोनित अध्यक्षों को पदभार ग्रहण कराने का सिलसिला जारी है।
मंगलवार को इसी कड़ी में  विकासखंड पंडरिया अंतर्गत ग्राम  कुण्डा में विधायक पंडरिया ममता चंद्राकर के मुख्यातिथि एव अध्यक्ष जिला कांग्रेस नीलकंठ चंद्रवंशी के अध्यक्षता व ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कुंडा उतरा दिवाकर,नवीन जयसवाल, शेषनारायण बैस,होरीराम साहू, मण्डी अध्यक्ष डोमन मरकाम ब्लॉक कांग्रेस महिला कांग्रेस मिथलेश चंद्राकर जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग रामखिलावन साहू,जिला अध्यक्ष अजा कांग्रेस महिला विभाग अध्यक्ष शाला विकास समिति कुंडा हरचरण खनूजा अध्यक्ष व्यापारी संघ कुंडा  भागवत साहू के विशिष्ठ अतिथि में पदभार ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन आयोजित कर अध्यक्षों को विधायक ममता के समक्ष पदभार दी गई 
इन सोसायटी अध्यक्षों को पदभार दी गई 
मनोहर चंद्राकर सेवा सहकारी समिति पेंड्री कला होरी लाल सिंगरौल सेवाकरी समिति कुआमलगी पदमराज ठाकुर सेवा सहकारी समिति कुम्ही हनुमान सिंग राजपूत सेवा सहकारी समिति दामापुर भागवत चंद्राकर सेवा सहकारी समिति कुंडा गेंदलाल चंद्रवंशी सेवा सहकारी समिति रुसे बेनी माधव शर्मा सेवा सहकारी समिति कोलेगांव मनीराम कुर्रे सेवा सहकारी समिति सुकली गोविंद रामानुज निर्मलकर सेवा सहकारी समिति बोड़तरा,इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान और कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments